नेहा शिल्पी तिर्की ने कहा कि उन्होंने मानसून सत्र में ट्राइबल के बीच पारंपरिक वाद्य यंत्र उपलब्ध कराने का सुझाव दिया था. जिसपर सरकार ने अमल करते हुए वर्तमान बजट सत्र में शामिल किया है. इसके लिए सरकार को धन्यवाद.
कल्याण विभाग के बजट पर सरकार का विरोध करते हुए भाजपा विधायकों ने सदन से वकआउट किया. कटौती प्रस्ताव लाने वाले केदार हाजरा ने कहा कि लंबे समय से एससी और ओबीसी के लिए छात्रावास बनाने की बात हो रही है लेकिन सरकार ने अब तक कुछ नहीं किया.
हमारी सरकार एसटी के अलावा एससी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थल का सौंदर्यीकरण करेगी - चंपई सोरेन
मानकी, मुंडा, पड़हा राजा, ढकवा को टू व्हीलर देगी सरकार - चंपई सोरेन
एकलव्य आवासीय विद्यालय के तर्ज पर एससी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों के लिए स्कूल खोले जाएंगे - चंपई सोरेन
अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की 2690 करोड़ की अनुदान मांग स्वीकृत
सभा की कार्यवाही 20 मार्च को 11:00 बजे तक स्थगित