जैन विश्वविद्यालय विधेयक 2023 के बारे में प्रभारी मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि पिछले बार सदन में इसी विधेयक पर आपत्ति जताई गई थी क्योंकि एक एड्रेस पर दो अलग नाम से विश्वविद्यालय खोलने की बात सामने आई थी. इस वजह से उसको होल्ड पर रखा गया था. जांच में पता चला है कि विश्वविद्यालय सभी मानकों को पूरा करता है. देश के टॉप सौ विश्वविद्यालयों में शामिल है. इसका हेड ऑफिस बेंगलुरू में है.
प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य में 16 निजी विश्वविद्यालय संचालित हैं. जांच के दौरान दो निजी विश्वविद्यालय में अनियमितता पाई गई है. बहुत जल्द दोनों की मान्यता रद्द की जाएगी. जैन विश्वविद्यालय विधेयक, 2023 बहुमत के साथ स्वीकृत. भाजपा विधायक मनमानी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करते हुए सदन से वाकआउट कर गये. सभा की कार्यवाही कल 11:00 बजे तक के लिए स्थगित.