अनुदान मांग पर वाद विवाद के बाद मंत्री आलमगीर आलम ने सरकार की ओर से उत्तर दिया. उन्होंने कहा कि कुछ अच्छे सुझाव आये हैं. ज्यादा समय से शेरो-शायरी हो रही है. बीजेपी विधायकों ने कहा CM को जवाब देना चाहिये था. विभगीय मंत्री हैं सीएम. यह कहते हुए बीजेपी का सदन से वॉक ऑउट. आलमगीर आलम ने कहा कि सदन में चर्चा होनी चाहिये. जनता की समस्या का समाधान होना चाहिये. सरकार जनादेश के अनुसार काम कर रही है. पेंशन के लिये पहले आवेदन दे कर थक जाते थे. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाया गया. जनता के बीच रह कर काम कर रहे है.
आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के लिये मानदेय देने का कार्य किया. पुरानी पेंशन योजना की शरुआत की. सरना कोड, OBC को 27 प्रतिशत आरक्षण का प्रस्ताव सदन से पास किया. लेकिन बीजेपी ने केंद्र सरकार के पास जा कर इसको लेकर कुछ नहीं किया. 568 प्रस्ताव 2022-23 में कैबिनेट ने पास किया है. 64 हजार कांड का निष्पादन किया गया है. 2 करोड़ 42 लाख 90 हजार रुपया साइबर ठगी से बचाया गया है.