झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Live Updates of Budget Session: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का 15वां दिन, सीएम के बयान से बीजेपी में नाराजगी - झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का 15वां दिन

jharkhand assembly budget session
jharkhand assembly budget session

By

Published : Mar 22, 2023, 10:52 AM IST

Updated : Mar 22, 2023, 5:59 PM IST

17:58 March 22

अनुदान मांग पर वाद विवाद के बाद मंत्री आलमगीर आलम ने सरकार की ओर से उत्तर दिया. उन्होंने कहा कि कुछ अच्छे सुझाव आये हैं. ज्यादा समय से शेरो-शायरी हो रही है. बीजेपी विधायकों ने कहा CM को जवाब देना चाहिये था. विभगीय मंत्री हैं सीएम. यह कहते हुए बीजेपी का सदन से वॉक ऑउट. आलमगीर आलम ने कहा कि सदन में चर्चा होनी चाहिये. जनता की समस्या का समाधान होना चाहिये. सरकार जनादेश के अनुसार काम कर रही है. पेंशन के लिये पहले आवेदन दे कर थक जाते थे. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाया गया. जनता के बीच रह कर काम कर रहे है.

आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के लिये मानदेय देने का कार्य किया. पुरानी पेंशन योजना की शरुआत की. सरना कोड, OBC को 27 प्रतिशत आरक्षण का प्रस्ताव सदन से पास किया. लेकिन बीजेपी ने केंद्र सरकार के पास जा कर इसको लेकर कुछ नहीं किया. 568 प्रस्ताव 2022-23 में कैबिनेट ने पास किया है. 64 हजार कांड का निष्पादन किया गया है. 2 करोड़ 42 लाख 90 हजार रुपया साइबर ठगी से बचाया गया है.

15:26 March 22

बिरंची नारायण ने कहा कौन हैं राजीव अरुण एक्का. सीएम के प्रधान सचिव थे विशाल चौधरी दलाल के घर फाइल निपटा रहे थे. दूसरी तरफ नियोजन पर झूठ बोल कर चले जाते हैं सीएम. मुख्यमंत्री ने पूर्व में कहा था कि 1932 कानून सम्मत नहीं है. ईडी का प्रेम पत्र आया तो 1932 लागू करने की बात कहने लगे. 1 दिन का सत्र बुलाया. जोहार यात्रा निकाला. जब हाई कोर्ट ने हंटर चलाया और नियोजन को रद्दी की टोकरी में फेंकवा दिया तो इन्हें रघुवर दास के पहले की नीति याद आ गई.

अनुदान मांग के पक्ष में दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि भाजपा सांसद ने उनके बारे में और महुआ मोइत्रा के बारे में जो अपशब्द कहा है उसकी शिकायत भाई बिरंचि नारायण को महिला आयोग में जाकर करनी चाहिए.

15:14 March 22

बिरंची नारायण ने कहा कि मुख्यमंत्री सदन में कहते हैं कि 23 साल में 20 साल तक भाजपा वालों का शासन रहा है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है तो सवा 3 साल से आप राज कर रहे हैं. इसके पहले मधु कोड़ा भी सीएम रहे हैं.। गुरुजी भी सीएम रहे हैं. उनके कार्यकाल का क्या हुआ. क्या सीएम भांग खाकर आए हैं. क्या गांजा पीकर आए हैं कि ऐसी भ्रामक बातें कह रहे हैं. बिरंची नारायण ने कहा कि जो हिंदू धर्म से खिलवाड़ करेगा, वह अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में जाएगा.

14:54 March 22

कटौती प्रस्ताव लाने वाले भाजपा विधायक सीपी सिंह ने राज्य सरकार पर साधा निशाना. उन्होंने कहा कि जनवरी 2022 से दिसंबर 2022 तक हत्या के 1769, डकैती के 112, लूट के 718, चोरी के 10,714, अपहरण के 1663 बलात्कार के 1611, नक्सलवाद से जुड़े 305 और अन्य 44078 मामले यानी एक वर्ष में झारखंड में कुल 64341 अपराधिक घटनाएं हुई हैं.

पलामू में मुख्यमंत्री ने अधिकारी को निर्देश दिया था कि गौ तस्करी करने वाली गाड़ियों को ना पकड़ें. सीपी सिंह ने कहा कि ऐसी स्थिति में राज्य की विधि व्यवस्था का क्या हाल होगा, यह कोई भी समझ सकता है. प्रतिबंध के बावजूद यहां कैसे हो रही है गौ हत्या. एक दुकान पर लिखा हुआ था बीफ स्पेशल. मैंने थाना प्रभारी को फोन किया और कहा कि कार्रवाई नहीं होगी तो मैं धरना दूंगा, इसके कुछ ही घंटों के भीतर ही उन शब्दों को पेंट करके ढक दिया गया.

14:11 March 22

भोजनावकाश के बाद सभा की कार्यवाही शुरु

13:06 March 22

विधानसभा की कार्यवाही भोजनावकाश के लिए 2:00 बजे तक स्थगित

13:05 March 22

नियोजन और स्थानीयता पर अब तक मुख्यमंत्री का जवाब नहीं मिलने पर मुख्य विपक्षी दल भाजपा के विधायक वेल में पहुंचे. स्पीकर ने कहा कि कार्य मंत्रणा में फैसला हो चुका है इसलिए चलते सत्र में मुख्यमंत्री किसी भी दिन जवाब दे सकते हैं. सीएम के जवाब को नाकाफी बताते हुए भाजपा विधायकों का वेल में फिर हंगामा.

सीएम ने स्पीकर से आग्रह किया कि कल राम भक्त बन कर सदन के भीतर कुर्ता फाड़ा गया और उसकी रिकॉर्डिंग की गई. यह सदन की गरिमा का उल्लंघन है. इसलिए इस मामले पर कार्रवाई होनी चाहिए.

12:06 March 22

अब शून्यकाल की सूचनाएं ली जा रही हैं.

12:04 March 22

पंचायत समिति सदस्य और वार्ड सदस्य के मानदेय में इजाफा करने का मामला भानु प्रताप शाही ने उठाया. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि विभाग इस मसले पर संज्ञान ले चुका है. दूसरे राज्यों का डाटा मंगवा कर मानदेय बढ़ाने की दिशा में काम किया जाएगा. बहुत जल्द इसका निष्पादन किया जाएगा. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि निष्कर्ष पर पहुंचने के बाद भानु प्रताप शाही और सुदेश महतो को विभाग की तरफ से धन्यवाद दिया जाएगा.

11:58 March 22

विधायक अंबा प्रसाद ने सरकार से सवाल किया कि ग्रामीण सड़कों को ट्रांसपोर्टिंग कार्य के इस्तेमाल करने हेतु कंपनियों को विभाग की ओर से अनुमति प्रदान की गई है, लेकिन सरकार का कहना है कि ऐसा नहीं हुआ है. अंबा प्रसाद ने इससे जुड़ा विभागीय पत्र सदन पटल पर रखा और सही जवाब नहीं मिलने पर आपत्ति दर्ज कराई. वह वेल में भी पहुंचीं. स्पीकर ने कहा कि आप मंत्री से व्यक्तिगत रूप से मिलकर जवाब को समझ लें.

11:43 March 22

प्रश्नकाल के दौरान सरयू राय ने सरकार से पूछा कि अम्रपाली खदान में शिवपुर रेलवे साइडिंग तक कोयला परिवहन में अनियमितता की जांच के लिए सदस्य समिति बनी थी. इस पथ पर ओवरलोडिंग और कोयले की चोरी को रोकने के लिए क्या किया जा रहा है. प्रभारी मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि समय-समय पर जांच होती है और कार्रवाई भी की जाती है.

11:10 March 22

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के 15वें दिन की कार्यवाही शुरू

10:03 March 22

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र

रांचीः झाारखंड विधानसभा के बजट सत्र के 15 वें दिन सदन में गृह, कारा, कार्मिक, वित्त सहित अन्य विभाग के अनुदान मांगों पर होगी चर्चा. इसके अलावे विनियोग विधेयक पर चर्चा और मतदान होगा. प्रश्नकाल से सदन की कार्यवाही की शुरुआत होगी.

Last Updated : Mar 22, 2023, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details