सरयू राय पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने लगाया कई गंभीर आरोप. सदन में बना रहा गतिरोध वाला माहौल. मंत्री ने कहा कि सरयू राय जी हर आदमी आप से नहीं डरने वाला. आप कभी सरकार की चाटुकारिता करते हैं, कभी विरोध. सरयू राय एकमात्र हरिश्चंद्र हैं क्या? मंत्री ने कहा कि आपने प्रोत्साहन राशि से जुड़ी कॉपी कहां से निकाल ली. कभी आप कहते हैं कि मैंने पैसे ले लिए. कभी कहते हैं ट्रेजरी बंद था, इसलिए नहीं निकाल पाये. इसी वजह से आपके खिलाफ एफआईआर हुआ और मुकदमा दर्ज हुआ है.
स्वास्थ्य विभाग की अनुदान राशि बहुमत के आधार पर स्वीकृत. मंत्री पर सवालों का सही जवाब नहीं देने का आरोप लगाते हुए भाजपा विधायकों ने किया सदन से वॉकआउट. सभा की कार्यवाही कल 10:00 बजे तक के लिए स्थगित. ध्यानाकर्षण के मामले लेने के लिए कल 10:00 बजे से शुरू होगी कार्यवाही.