झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Budget Session: झारखंड विधानसभा के 10वें दिन नियोजन नीति को लेकर हुआ हंगामा, कार्यवाही 17 मार्च तक के लिए स्थगित

live update of jharkhand assembly budget session
झारखंड विधानसभा का बजट सत्र

By

Published : Mar 16, 2023, 10:34 AM IST

Updated : Mar 16, 2023, 6:02 PM IST

17:42 March 16

सभा की कार्यवाही 17 मार्च को 11:00 बजे तक के लिए स्थगित

16:50 March 16

मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि जल जीवन मिशन अगस्त 2019 में शुरू हुआ था. उस वक्त किसकी सरकार थी यह सभी को मालूम है. उस सरकार ने महज 6% से भी कम घर तक पानी पहुंचाया. बिहार इस मिशन में इसलिए सफल रहा क्योंकि बहुत पहले से ही इस तरह की योजना चल रही थी. यह काम पूर्ववर्ती सरकार को करना चाहिए. विभागीय मंत्री ने कहा कि 2 साल कोविड के बावजूद 19 लाख 46 हजार घरों तक नल से जल पहुंचाया जा चुका है .यह कुल लक्ष्य का 32.45% है. उन्होंने कहा कि इस साल 2024 तक टारगेट पूरा करने की पूरी कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस मिशन के तहत राज्य के 61 लाख 18 हजार घरों को गृह जल संयोजन से जोड़ना है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की 4,372 करोड़ की अनुदान मांग स्वीकृत

16:45 March 16

अनुदान मांग पर वाद विवाद के बाद मंत्री मिथिलेश ठाकुर का जवाब, मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि कटौती प्रस्ताव लाने वाले भाजपा विधायक अमर बाउरी ने विभागों पर कुछ भी कहने के बजाए सिर्फ राजनीतिक बयानबाजी की. भाजपा विधायकों ने सदन से वाकआउट किया

16:16 March 16

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अनुदान मांग पर वाद विवाद के दौरान विधायक सरयू राय ने सरकार को सुझाव दिया कि सिर्फ हवा हवाई योजना बनाने से काम नहीं चलेगा. सरकार को सुनिश्चित करना होगा वर्षापात का कितना जल संरक्षित कर रहे हैं. पेयजल की शुद्धता की जांच होनी चाहिए. इसके लिए जरूरी है कि राज्य जल आयोग बने.

16:15 March 16

कटौती प्रस्ताव पर भाजपा विधायक अमर बाउरी ने कहा कि झारखंड के साथ ही छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड भी राज्य बने थे लेकिन दोनों राज्य आगे निकल गए और हम आज भी साल 2000 में ही खड़े हैं. नियोजन की समस्या को सुलझाने की पहली कोशिश बाबूलाल मरांडी ने की थी. रघुवर दास की सरकार ने यहां के लोगों को उनका वाजिब हक दिलाया. 24 जिलों में 13 को शिड्यूल और 11को नान शिड्यूल में बांटकर यहां के स्थानीयों को थर्ड और फोर्थ ग्रेड की नौकरी दी. लेकिन वर्तमान सरकार ने उस व्यवस्था को भी चौपट कर दिया . अमर बावरी ने कहा कि एक समय था, जब झामुमो के सहयोग से अर्जुन मुंडा के नेतृत्व में सरकार थी. लेकिन हेमंत सोरेन ने यह कहकर समर्थन वापस किया था कि सरकार नियोजन नीति नहीं बना रही है. लेकिन 2013 में मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने पूरे कार्यकाल में उन्होंने कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार 1932 के आधार पर ही सत्ता में आई लेकिन अब मुकर रही है. यहां के युवा इस सरकार को कभी माफ नहीं करेंगे. इसी सदन में सीएम ने खुद कहा था कि खतियान आधारित नियोजन संभव नहीं है. फिर भी उन्होंने इसपर राजनीति की और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया. यही सरकार कहती थी कि जो 1932 की बात करेगा वही राज करेगा. आज 1932 क्यों चूभ रहा है. जनता को क्यों बेवकूफ बनाया.

14:24 March 16

अनंत ओझा ने कहा कि साहिबगंज के राजमहल में बांग्लादेश के हिंदू शरणार्थियों पर अत्याचार हो रहा है. संसदीय कार्य मंत्री ने भरोसा दिलाया कि उन्हें भी इसकी जानकारी मिली है. सरकार इसको गंभीरता से देखेगी. कटौती प्रस्ताव लाने वाले भाजपा विधायक अमर बाउरी ने गले में गमछा डाल कर बोलना शुरू किया. ताकि टी-शर्ट का टैक्स्ट ना दिखे. अमर बाउरी ने कहा कि नल जल योजना में 34 राज्यों में झारखंड 32वें स्थान पर.

14:19 March 16

कार्यमंत्रणा की बैठक में स्लोगन लिखा प्रिंटेड टीशर्ट नहीं पहनने पर बनी सहमति. विपक्ष की मांग है कि चलते सत्र में मुख्यमंत्री किसी भी दिन अपना वक्तव्य देंगे. स्पीकर ने सदन को कराया अवगत. सीपी सिंह ने कहा कि सीएम को नियोजन और स्थानीय नीति पर वक्तव्य देना है, इसी मसले पर चर्चा हुई है. भानु प्रताप शाही ने कहा कि कल से भाजपा के कोई विधायक प्रिंटेड टी-शर्ट पहनकर नहीं पहुंचेंगे.

14:14 March 16

भोजनावकाश के बाद सभा की कार्यवाही शुरु.

13:56 March 16

कार्यमंत्रणा की बैठक में फैसला. सरहुल की वजह से 24 मार्च को होने वाली बजट सत्र की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है. अब 23 मार्च को बजट सत्र का समापन हो जाएगा.

12:45 March 16

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने 43 अरब 72 करोड़ का विभागीय अनुदान मांग प्रस्तुत किया. विधानसभा की कार्यवाही भोजनावकाश तक स्थगित...इस बीच स्पीकर ने कार्य मंत्रणा समिति की आपात बैठक बुलाई.

12:34 March 16

ध्यानाकर्षण के दौरान सरफराज अहमद ने सूचना के तहत कहा कि पिछले 4 दिनों से देख रहे हैं कि वोकल माइनॉरिटी साइलेंट माइनॉरिटी पर हावी हो रहा है. उन्होंने स्पीकर से आग्रह किया कि आप के नियमन के बावजूद विपक्षी विधायक हंगामा कर रहे हैं और टीशर्ट पहन कर आ रहे हैं. इसलिए आपको कार्रवाई करनी चाहिए. इस पर स्पीकर ने कहा कि आप सभी संयम बनाए रखें. ससमय इस विषय पर निर्णय लिया जाएगा.

12:15 March 16

प्रिंटेड स्लोगन वाले टीशर्ट पहनकर वेल में हंगामे के बीच शून्यकाल में अपनी अपनी सूचना भी प्रेषित कर रहे हैं भाजपा के विधायक, वेल में बैठे विपक्षी विधायक

12:13 March 16

आजसू विधायक भी वेल में पहुंचे. सुनीता चौधरी और लंबोदर महतो भी मिला रहे हैं भाजपा विधायकों के सुर में सुर

12:07 March 16

सभा की कार्यवाही दोबारा शुरु, शून्यकाल की सूचनाएं ली जा रही हैं. कार्यवाही शुरू होते ही फिर वेल में पहुंचे भाजपा विधायक.

12:06 March 16

11:29 March 16

सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

11:29 March 16

मुख्यमंत्री सदन में हाजिर हो का नारा दे रहे हैं भाजपा विधायक.

11:19 March 16

विधानसभा की कार्यवाही शुरू. प्रश्नकाल शुरू होते ही भाजपा विधायकों का हंगामा. वेल में पहुंचे भाजपा विधायक. आज भी स्लोगन आधारित प्रिंटेड टीशर्ट पहनकर पहुंचे हैं भाजपा के विधायक. स्पीकर के नियमन को दी चुनौती. क्या हुआ भाई क्या हुआ, 1932 का क्या हुआ का नारा वेल में दे रहे हैं भाजपा विधायक. स्पीकर ने मार्शल से कहा - रिपोर्टिंग टेबल को प्रोटेक्ट करो.

11:02 March 16

सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा विधायकों ने विधानसभा परिसर में किया हंगामा. भाजपा विधायक रणधीर सिंह ने इरफान अंसारी पर की अभद्र टिप्पणी.

09:45 March 16

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र

रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान गुरुवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल संसाधन विभाग और पर्यटन कला एवं संस्कृति के बजट अनुदान पर सदन में चर्चा होगी. प्रश्नकाल से सदन की कार्यवाही की शुरुआत होगी. मगर विपक्ष के रुख से स्पष्ट है कि एक बार फिर विधानसभा की कार्यवाही हंगामेदार होगी.

इससे पहले बता दें कि बुधवार को भी सदन की कार्यवाही काफी हंगामेदार रही. बजट सत्र के 9वें दिन बिना चर्चा किए ही ग्रामीण विकास विभाग की अनुदान मांगों को मंजूरी मिल गई. नवें दिन बीजेपी विधायकों का प्रिंटेड टी शर्ट पहनकर आने की वजह से भी सदन का माहौल गरमाया रहा. इस गहमागहमी में बीजेपी विधायक और पू्र्व मंत्री नीलकंठ सिंह को बोलने का मौका नहीं मिल सका. जिससे बीजेपी विधायकों ने नाराजगी जाहिर की. वहीं लंच के बाद सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी. बाद में बीजेपी विधायकों ने सदन से वाक आउट कर दिया. वहीं नियोजन नीति पर मुख्यमंत्री के मंतव्य की भी विपक्ष ने मांग की.

Last Updated : Mar 16, 2023, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details