रांची: लॉकडाउन के दौरान शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों के बच्चों को व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए पढ़ाई करवाया जा रहा था. लेकिन यह नाकाफी साबित हो रहा था. ग्रामीण क्षेत्रों तक व्हाट्सएप के जरिए पढ़ाई कराना सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा था. लेकिन अब स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने दूरदर्शन के माध्यम से विद्यार्थियों तक पठन-पाठन की सामग्री मुहैया कराने का निर्णय लिया है. इसे लेकर शिक्षा विभाग और दूरदर्शन के बीच एक करार भी किया गया है.
पढ़ाई 11 मई से 10 जून तक जारी
स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग के पहल पर दूरदर्शन के साथ इस संबंध में विचार-विमर्श किया गया. फिर इसे लेकर एक करार भी किया गया. पढ़ाई 11 मई से 10 जून तक जारी रहेगी. सप्ताहिक छुट्टी को छोड़कर सोमवार से शुक्रवार तक रोजाना दो पारियों में 3 घंटे तक पढ़ाई होगी. विभाग का सोच है कि टेलीविजन के माध्यम से विद्यार्थियों तक पठन-पाठन के सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी. डिजिटल तरीके से विद्यार्थियों को पढ़ाई जाने की कोशिश होगी. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद और दूरदर्शन के बीच इसे लेकर करार किया गया है. सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक और दोपहर 1:00 से 2:00 तक इसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर किया जाएगा .
1 घंटे का प्रसारण निशुल्क
एग्रीमेंट के तहत दूरदर्शन प्रत्येक दिन 1 घंटे का प्रसारण निशुल्क करेगा. जबकि 2 घंटे के लिए विभाग से दूरदर्शन द्वारा 12, 000 और 18% जीएसटी के साथ 14,160 प्रतिदिन के आधार पर लेगा. वहीं, 1 महीने में 2,83, 200 का भुगतान स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग को दूरदर्शन को करना होगा. राज्य परियोजना निदेशक उमाशंकर सिंह ने डिजिटल कंटेंट तैयार करने के लिए 6 लोगों की तकनीकी कमेटी की गठन भी की है.