रांची: झारखंड में मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए 23 जून को मतदान होना है. इस विधानसभा क्षेत्र से होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में पूर्व मंत्री बंधु तिर्की की पुत्री शिल्पी नेहा तिर्की मैदान में हैं. आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा बंधु तिर्की को सजा दिए जाने के बाद खाली हुई इस सीट पर कब्जा बरकरार रखने के लिए कांग्रेस कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. यही वजह है कि सोमवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने 40 सदस्य वाली स्टार प्रचारकों की सूची भारत निर्वाचन आयोग को भेजी है और इस सूची को सार्वजनिक भी किया है.
ये भी पढ़ें- फ्लिपकार्ट की नौकरी छोड़ पिता की राजनीतिक विरासत संभालेंगी शिल्पी, बंधु तिर्की की बेटी बृहस्पतिवार को करेंगी नामांकन
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और झारखंड के सभी मंत्रियों के नाम भी स्टार प्रचारकों की सूची में है शामिल: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रिप्रेजेंटेशन ऑफ एक्ट 1955 की धारा 77 (1) के तहत अनुसूचित जनजाति आरक्षित मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारक नेताओं की सूची जारी की है. इसमें प्रदेश कांग्रेस प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और झारखंड के सभी मंत्रियों के नाम शामिल हैं.
कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारक: अविनाश पांडे, राजेश ठाकुर, आलमगीर आलम, रामेश्वर उरांव, सुबोधकांत सहाय, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, डॉ अजय कुमार, फुरकान अंसारी, सीएस दुबे, कृष्णानंद झा, प्रदीप बालमूचू, सुखदेव भगत, धीरज साहू, गीता कोड़ा, प्रदीप यादव, बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, केएन त्रिपाठी, केशव महतो कमलेश, दीपिका पांडे सिंह, इरफान अंसारी, कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह, नमन विक्सल कोंगाड़ी, उमाशंकर अकेला, ममता देवी, अंबा प्रसाद, पूर्णिमा नीरज सिंह, सोनाराम सिंह, रामचंद्र सिंह, राजेश कचछप, भूषण बारा, रमा खलखो, आलोक दुबे, अशोक चौधरी, संजय लाल पासवान, गुंजन सिंह और अभिजीत राज.
बता दें कि 23 जून को होनेवाले मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर 30 मई को अधिसूचना जारी कर दी गई. उपचुनाव के लिए नामांकन कि प्रक्रिया खत्म हो गई है. कांग्रेस की उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की और बीजेपी की प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर के बीच मुख्य मुकाबला होने की संभावना है. 7 जून को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी और 9 जून तक नामांकन वापस लिया जा सकता है. 26 जून को वोटों की गिनती होगी.