रांची: आरयू ने आधिकारिक रूप से छात्र संघ चुनाव 2019 की वोटर लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 14 कॉन्स्टिट्यूशन कॉलेज के 95 हजार 144 मतदाताओं की लिस्ट जारी की गई है. रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत पांच एफिलिएटेड B.Ed कॉलेजों में 804 मतदाता हैं, जबकि 26 पीजी डिपार्टमेंट के 7 हजार 714 मतदाताओं की सूची जारी की गई है.
कॉन्स्टिट्यूशन कॉलेज में सबसे अधिक मतदाता डोरंडा कॉलेज रांची में 16 हजार 62 हैं. वहीं, एफिलिएटेड B.Ed कॉलेज में एपी जालान टिटी कॉलेज में 168 मतदाता हैं. जबकि 26 पीजी विभागों में से सबसे अधिक मतदाता कॉमर्स डिपार्टमेंट में हैं, यहां 692 मतदाता मतदान करेंगे.
*आरयू के कॉलेजों में मतदाताओं की संख्या:
1.के ओ कॉलेज गुमला- 10297
2.बिरसा कॉलेज खूंटी- 7596
3.बीएस कॉलेज लोहरदगा -3146
4.बी एन जी कॉलेज सिसई- 2659
5.आरएलएसवाई कॉलेज रांची- 5598
6.सिमडेगा कॉलेज सिमडेगा -3857
7.मारवाड़ी कॉलेज रांची -14442
8.रांची विमेंस कॉलेज- 9278
9.पीपीके कॉलेज बुंडू -7021
10. एसएस मेमोरियल कॉलेज रांची -6171
11.डोरंडा कॉलेज रांची- 16062
12.जेएन कॉलेज धुर्वा -2359
13.केसीबी कॉलेज बेड़ो- 1266
14.मांडर कॉलेज मांडर- 5392
कुल मतदाताओं की संख्या-95 हजार 144