झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Preparation For Congress Session: रायपुर में कांग्रेस अधिवेशन की तैयारी शुरू, एआईसीसी डेलिगेट्स मेंबर के लिए झारखंड के नेताओं की सूची जारी - झारखंड न्यूज

रायपुर में होने वाले कांग्रेस अधिवेशन के लिए झारखंड के एआईसीसी के डेलीगेट्स मेंबर के नामों की सूची जारी कर दी गई है. इसमें 43 निर्वाचित और 18 मनोनीत सदस्यों को जगह दी गई है. जबकि कांग्रेस के तीनों निलंबित विधायकों की सूची में नाम नहीं हैं.

http://10.10.50.75//jharkhand/20-February-2023/jh-ran-01-aiccdeligates-7210345_20022023121420_2002f_1676875460_374.jpg
AICC Delegates

By

Published : Feb 20, 2023, 3:04 PM IST

रांची:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 25, 26 और 27 फरवरी को अखिल भारतीय कांग्रेस का अधिवेशन होना है. इस अधिवेशन से पहले कांग्रेस ने झारखंड से अपने उन नेताओं के नाम जारी कर दिए हैं जो एआईसीसी के डेलीगेट्स मेंबर बनाये गए हैं. इस लिस्ट में 43 निर्वाचित और 18 मनोनीत सदस्यों को जगह दी गई है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता और महासचिव राकेश सिन्हा ने बताया कि कांग्रेस के महाधिवेशन में झारखंड के प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के डेलीगेट्स मेंबर के साथ-साथ एआईसीसी के झारखंड की ओर से ये 61 एआईसीसी डेलीगेट्स मेंबर भी शामिल होंगे.
ये भी पढे़ं-Ranchi News: जब पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हो गयी थी लूट की घटना! जानिए, पूरी कहानी पीड़ित की जुबानी

इन 43 कांग्रेस नेताओं के नाम हैं शामिल सूची मेंः अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नेता मधुसूदन मिस्त्री की ओर से जारी एआईसीसी डेलीगेट्स मेंबर के लिए झारखंड के नेताओं की सूची में इलेक्टेड मेंबर के रूप में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, राजसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, सांसद गीता कोड़ा के साथ-साथ बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, सुबोधकांत सहाय, कृष्णानंद झा, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, प्रदीप यादव, प्रदीप बालमुचू,सुखदेव भगत, डॉ अजय कुमार, दीपिका पांडे सिंह, प्रणव झा, गौरव वल्लभ, कालीचरण मुंडा, केशव महतो कमलेश, अजय कुमार दुबे, अशोक चौधरी, रमा खलखो, सुल्तान अहमद, मानस सिन्हा, मणिशंकर, रविंद्र सिंह, राजीव रंजन प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, गुंजन सिंह, अभिजीत राज, एहसान अहमद खान, अभिनव सिद्धार्थ, राजेश सिन्हा सनी, रामेश्वर उरांव, कुमार जय मंगल, रामचंद्र सिंह, उमाशंकर अकेला, ममता देवी, अंबा प्रसाद, पूर्णिमा नीरज सिंह, सोनाराम सिंकू और भूषण बाड़ा के नाम शामिल हैं.

ये हैं झारखंड की ओर से मनोनीत एआईसीसी डेलीगेट्स मेंबरः अखिल भारतीय कांग्रेस ने झारखंड के 18 नेताओं का नाम एआईसीसी के डेलीगेट मेंबर के रूप में मनोनीत किया है. जिन नेताओं का नाम मनोनीत किया गया है उसमें चंद्रशेखर दुबे, फुरकान अंसारी, बृजेंद्र प्रसाद सिंह, जय शंकर पाठक, अमूल्य, नीरज खलखो, संजय पांडे, विजय कुमार सिंह, राकेश सिन्हा, नेली नाथन, अमीर हाशमी, मधु कोड़ा, रामाश्रय प्रसाद, केएन त्रिपाठी, मदन महतो, अनादि ब्रह्मा, शिल्पी नेहा तिर्की, मंजू कुमारी और श्वेता सिंह के नाम शामिल हैं.

सूची में कांग्रेस के तीनों निलंबित विधायकों के नाम नहींःएआईसीसी की सूची में कांग्रेस के तीनों निलंबित विधायक डॉ इरफान अंसारी, राजेश कच्छप, नमन विक्सल कोंगारी के नाम नहीं है. जबकि, रामगढ़ की सजायाफ्ता पूर्व विधायक ममता देवी का नाम एआईसीसी डेलीगेट्स मेंबर की सूची में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details