रांची:बंगाल चुनाव को लेकर बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी हो गई है. स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में झारखंड से पार्टी के तीन बड़े चेहरे शामिल हैं. बताते चलें कि अर्जुन मुंडा, बाबूलाल मरांडी और पूर्व सीएम रघुवर दास को पार्टी ने स्टार प्रचारक बनाते हुए चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी दी है.
बंगाल चुनाव को लेकर बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, झारखंड से तीन बड़े चेहरे शामिल - बंगाल चुनाव की ताजा खबर
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. पश्चिम बंगाल चुनाव में जहां पीएम मोदी की कई चुनावी सभाएं होंगी, वहीं गृहमंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री चुनावी सभा को बतौर स्टार प्रचारक के रुप में संबोधित करेंगे.
बीजेपी स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी
लिस्ट में ये नाम हैं शामिल
बीजेपी की ओर से जारी स्टार प्रचारकों की पहली लिस्ट में पार्टी के कुल 40 नेताओं का नाम स्टार प्रचारक के रुप में शामिल है. जिन लोगों का लिस्ट में नाम है, उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, अर्जुन मुंडा, धर्मेन्द्र प्रधान, स्मृति ईरानी, कैलाश विजयवर्गीय, शिव प्रकाश, मुकुल राय, दिलीप घोष, योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान, फगन सिंह समेत 40 लोगों के नाम शामिल हैं.