रांचीः राज्य के 14 में से 12 लोकसभा सीटों पर जीत से उत्साहित सत्तारूढ़ बीजेपी की सरकार राज्य में खाली पड़े बोर्ड और निगम में अध्यक्ष और अन्य पदों पर नियुक्ति को लेकर एक्टिव हो गई है. पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का माने तो कुछ वैसे पदाधिकारियों की एक लिस्ट तैयार की गई है जिन्होंने लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन पदाधिकारियों में प्रदेश उपाध्यक्ष से लेकर कुछ प्रवक्ता और अन्य लोगों के नाम भी शामिल हैं. इन्हें कथित तौर पर बोर्ड और निगमों में तैनात कर पार्टी कैडर में एक मैसेज देने की तैयारी की जा रही है.
बता दें कि पिछले दिनों बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में लंबे मंथन के बाद वैसे लोगों की एक लिस्ट तैयार की गई है जिसमें प्रदेश के उपाध्यक्ष आदित्य साहू और प्रदीप वर्मा समेत कुछ पदाधिकारियों के नाम पर भी चर्चा की गई. पार्टी सूत्रों पर यकीन करें तो ये लिस्ट झारखंड सरकार तक पहुंचा दी गई है. उम्मीद की जा रही है कि इस पर जल्द ही फैसला होगा.
बीजेपी खेमे में है उत्साह
बीजेपी के प्रदेश मीडिया कमेटी के सदस्य प्रदीप सिन्हा ने बताया कि यह एक नेचुरल कोर्स है. सत्ताधारी दल अपने कार्यकर्ताओं को बोर्ड और निगम में जगह देकर उन्हें पुरस्कृत करती आ रही हैं. ये पुरानी परंपरा है. उन्होंने कहा कि चूंकि दिसंबर तक राज्य में विधानसभा चुनाव संभावित है इसलिए ऐसी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.