झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्कूटी से आकर शादी समारोह में करते थे कांड, फिर बिहार पहुंचाते थे नशे की खेप - रांची न्यूज

रांची पुलिस ने शराब तस्करों के एक गिरोह का खुलासा किया है. यह गिरोह बिहार में शराब की सप्लाई करने के लिए 4 पहिया वाहनों की चोरी करता था. गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद कई और चोरी के कांडों का भी खुलासा हुआ है.

शराब तस्कर गिरोह के सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Jun 23, 2019, 4:33 PM IST

रांचीः जिला पुलिस ने शराब तस्करों के एक गिरोह का खुलासा किया है. यह शराब की तस्करी के लिए चार पहिया वाहनों को चुराते थे. पुलिस ने इस गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने चोरी की गई दो और चार पहिया वाहन बरामद किए हैं.

देखें पूरी खबर

शराब तस्करी के लिए करते थे वाहन चोरी

सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य हजारीबाग में अपना अड्डा बनाए हुए थे. गिरोह का मुखिया सोनू साव नाम का एक शख्स है. पुलिस ने सोनू साव को भी गिरफ्तार किया है. एसएसपी के अनुसार सोनू साव अवैध शराब के कारोबार में लिप्त था. वो चार पहिया वाहनों की चोरी कर उस पर शराब रखकर बिहार भेजता था.

स्कूटी से आते थे, बोलेरो लेकर जाते थे

गिरफ्तार वाहन चोरों के निशाने पर वैसे जगह होते थे, जहां बड़े पैमाने पर वाहन खड़े रहते थे. ये गिरोह पहले शादी समारोह में आए चार पहिया वाहनों की रेकी करते थे. वाहनों की रेकी के बाद गायब किया करते थे. सभी गिरफ्तार अपराधी वाहनों की चोरी करने के लिए स्कूटी पर सवार होकर राजधानी के अलावा दूसरे शहर भी पहुंचते थे. वहां शादी समारोह में खड़े वाहनों को चुरा कर ले जाते थे. जिसके बाद उनसे शराब की सप्लाई किया करते थे.

ये भी पढ़ें-बाबा नगरी के 'नटवर लाल' अधिवक्ता से सावधान, अपने मुवक्किल को ही बना डाला जालसाजी का शिकार

कई अपराधों का हुआ खुलासा

एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद वाहन चोरी के कई कांडों का खुलासा हुआ है. उन्होंने बताया कि इस गिरोह के मुखिया का चौपारण में एक ढाबा है, वो वहीं से शराब की सप्लाई बिहार किया करता था. शराब की सप्लाई करने के लिए उसे चोरी के चार पहिया वाहनों की जरूरत होती थी. इस गिरोह के पर्दाफाश के बाद चार पहिया वाहन चोरी के 18 कांडों का खुलासा हुआ है. इस मामले में पुलिस ने जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, उसमें सोनू साव, अरुण कुमार, सुखदेव दांगी, विनय कुमार यादव, प्रकाश साहू और रामाशीष दांगी शामिल है. सभी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details