रांचीःझारखंड खुदरा शराब विक्रेता संघ ने स्पेशल एक्साइज ड्यूटी को घटाने समेत अन्य मांगों को लेकर 15 अक्टूबर से राज्यव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है. संघ ने प्रदेश के शराब दुकानदारों से मांगें पूरी होने तक दुकानों को बंद रखने का आह्वान किया है.
झारखंड शराब खुदरा विक्रेता संघ का कहना है कि सरकार स्पेशल एक्साइज ड्यूटी घटाए और विलंब शुल्क को घटाए. संगठन का कहना है कि विलंब शुल्क में वृद्धि समेत अन्य मांगों को लेकर पूरे राज्य में 15 अक्टूबर से शराब दुकानें बंद रहेंगी और यह अनिश्चितकालीन बंदी तब तक चलेगी, जब तक सरकार हमारी मांगें नहीं पूरी कर देती.
ये भी पढ़ें-BJP प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल ने किया पर्चा दाखिल, कहा- जनता का मिलेगा भरपूर साथ
झारखंड शराब खुदरा विक्रेता संघ के मुताबिक झारखंड में लगभग 14 सौ से 15 सौ शराब की दुकानें संचालित हैं. यह तमाम दुकान 15 अक्टूबर से अनिश्चितकाल तक के लिए बंद हो जाएंगी. संगठन का कहना है कि इन दुकानों के बंद होने से सरकार के राजस्व का नुकसान तो होगा ही इसके साथ ही हम दुकानदारों को भी काफी नुकसान होगा लेकिन मजबूरी के कारण झारखंड के शराब दुकानदार दुकान अनिश्चितकालीन बंद के लिए मजबूर हैं.
शराब दुकानदारों की हड़ताल यह भी मांगें
खुदरा शराब विक्रेताओं का कहना है कि कोरोना काल में व्यापारिक गतिविधियों में शिथिलता के कारण दिसंबर तक उठाव के अनुरूप राजस्व लिया जाए, जैसे की मई और जून में लिया गया था. खुदरा शराब विक्रेताओं पर वर्तमान में लिए जा रहे 5% विलंब शुल्क को घटाकर 0.5 प्रतिशत किया जाए. इसके अतिरिक्त जेएसबीसीएल की ओर से सारे ब्रांड का स्कंध समय पर उपलब्ध नहीं हो पाता है, इसे सुचारू किया जाए. सरकार या तो हमारे ज्ञापन पर विचार करे या जमा की गई अग्रिम सुरक्षित राशि को समायोजित करते हुए हमारे लाइसेंस को वापस लेने की कृपा करे.