झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलिसवालों की शराब पार्टी का वायरल वीडियोः एएसआई सहित चार पुलिसकर्मी सस्पेंड - jharkhand news

रांची में संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान नियमों को ठेंगा दिखाकर कुछ पुलिसकर्मियों ने जमकर शराब पार्टी की. इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे ने कार्रवाई करते हुए पीसीआर-10 के एएसआई सहित चार पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिया गया है.

liquor-party-of-policemen-during-lockdown-in-ranchi
रांची में लॉकडाउन के दौरान हुई पुलिसवालों की शराब पार्टी

By

Published : Jun 13, 2021, 9:47 PM IST

Updated : Jun 14, 2021, 9:10 AM IST

रांचीः राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है, ताकि संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित किया जा सके. इस संपूर्ण लॉकडाउन के नियम के पालन करने को लेकर रांची पुलिस के तमाम जवान रविवार को बारिश के बावजूद सड़क पर ड्यूटी करते दिखे, लेकिन कुछ पुलिसकर्मी लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते भी देखे गए. इन पुलिसकर्मयों ने ड्यूटी छोड़कर शराब पार्टी की, जिसका वीडियो वायरल हो गया है. इस पर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा. लेकिन इसमें कार्रवाई करते हुए पीसीआर-10 के एएसआई सहित चार पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंःरियलिटी चेकः वीकेंड लॉकडाउन में सब्जी और मछली बाजार में सन्नाटा, नहीं पहुंचे लोग

पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई

पुलिसकर्मियों की बियर पार्टी मामले में पीसीआर-10 के एएसआई सहित चार पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिया गया है. इनमें एएसआई सुधीर कुमार सिन्हा, हवलदार सुखदेव उरांव, सिपाही निरंजन सिंह और चालक सिपाही वीरेंद्र तिर्की शामिल हैं. इन चारों को ड्यूटी के दौरान शराब पीने और पुलिस की छवि धूमिल करने के आरोप में एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ ही इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू की गई है.

देखें वीडियो

कांके रोड के रॉक गार्डन में चल रही थी पार्टी
वायरल वीडियो रांची के कांके रोड स्थित रॉक गार्डेन परिसर के एक कमरे का है, जहां पीसीआर-10 के पुलिसकर्मयों ने अपनी पीसीआर रॉक गार्डेन गेट परिसर में खड़ी कर दी. इसके बाद परिसर के एक कमरे में बैठ कर सभी ने जाम छलकाया. वायरल वीडियो में चार वर्दी वाले पुलिसकर्मी और एक अन्य व्यक्ति शराब पीते नजर आ रहे. वीडियो वायरल होने के बाद रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने संज्ञान लिया है. एसएसपी ने सदर डीएसपी को मामले की जांच करने के आदेश दिए. एसएसपी ने कहा था कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 14, 2021, 9:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details