रांचीःशराब घोटाले मामले में योगेंद्र तिवारी और उसके सगे भाई से शनिवार को ईडी दफ्तर में पूछताछ करेगी. ईडी ने दोनों को सुबह के 11 बजे तक उपस्थित होने का निर्देश समन के जरिए दिया है. ईडी सूत्रों के अनुसार योगेंद्र तिवारी ईडी अफसरों की जासूसी भी कराता था. इस संबंध में भी ईडी शराब कारोबारी योगेंद्र से पूछताछ करेगी.
Liquor Scam In Jharkhand: कौन कराता था ईडी के अफसरों की जासूसी, शनिवार को एजेंसी करेगी शराब कारोबारी योगेंद्र से पूछताछ - कारोबारी विष्णु अग्रवाल
झारखंड में शराब घोटाला मामले में जांच कर रही ईडी को झारखंड के सबसे बड़े शराब कारोबारी के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. जिसमें ईडी को यह भी पता चला है कि शराब कारोबारी योगेंद्र ईडी के अफसरों की जासूसी और रेकी कराता था.
Published : Aug 25, 2023, 10:57 PM IST
प्राइवेट डिटेक्टिव एजेंसी से मदद लेने की सूचनाःईडी के अधिकारियों को जानकारी मिली है कि योगेंद्र तिवारी ईडी के अफसरों की जासूसी भी कराता था. साथ ही उनकी गतिविधियों पर नजर भी रखता था. ईडी को जानकारी मिली है कि योगेंद्र तिवारी बीते कई महीनों से ईडी के अफसरों की जासूसी कराता था. बकायदा इसके लिए योगेंद्र तिवारी ने प्राइवेट डिटेक्टिव एजेंसी की भी मदद ली थी. बुधवार को योगेंद्र तिवारी से पूछताछ के दौरान अधिकारियों ने इस संबंध में भी जानकारी मांगी थी. जानकारी के मुताबिक प्रेम प्रकाश के यहां हुई छापेमारी के बाद ही योगेंद्र तिवारी ईडी की रडार पर आ गया था, तब से ही उसके द्वारा ईडी के अफसरों की गतिविधि पर नजर रखी जाती थी. कई बार ईडी के अफसरों की रेकी भी कराने की बात सामने आयी है.
जमीन घोटाला मामले में विष्णु अग्रवाल की पत्नी से भी होगी पूछताछः वहीं दूसरी तरफ रांची में चेशायर होम रोड की जमीन की अवैध ढंग से खरीद को लेकर जेल में बंद कारोबारी विष्णु अग्रवाल की पत्नी अनुश्री अग्रवाल से भी ईडी शनिवार को पूछताछ करेगी. ईडी ने उन्हें रांची जोनल आफिस में आकर बयान दर्ज कराने का निर्देश दिया है. पूर्व में भी एक बार ईडी अनुश्री अग्रवाल से पूछताछ कर चुकी है, तब उन्होंने बताया था कि जमीन की खरीद के बारे में उन्हें अधिक जानकारी नहीं है. उनके पति ही कारोबार देखते हैं. गौरतलब है कि फर्जी डीड के जरिए चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन का सौदा विष्णु अग्रवाल ने किया था. इस मामले में जेल में बंद पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश को भी आरोपी बनाया गया है.