झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: ओरमांझी चिड़ियाघर में सांप के काटने से शेरनी की मौत - Ranchi News

राजधानी के ओरमांझी चिड़ियाघर में शुक्रवार को सांप काटने से नंदिनी नाम की शेरनी की मौत हो गई. ओरमांझी चिड़ियाघर के डॉक्टर अजय कुमार ने बताया की गुरुवार की शाम तक शेरनी काफी चुस्त-दुरुस्त थी. लेकिन, शुक्रवार को किसी जहरीले सांप के काटने की वजह से उसके शरीर का खून जम गया और अपने पिंजरे में ही उसकी मौत हो गई.

शेरनी की मौत हो गई

By

Published : Sep 7, 2019, 10:00 AM IST

रांची: ओरमांझी चिड़ियाघर के प्रबंधन ने शुक्रवार की सुबह नंदनी नामक शेरनी की मौत की खबर को बताई. मौत की सूचना मिलते ही कांके वेटेरिनरी हॉस्पिटल के डॉक्टर और ओरमांझी चिड़ियाघर के डॉक्टर अजय ने मृत शेरनी का पोस्टमार्टम किया. जिसमें पाया गया की शरीर में जहर फैलने की वजह से उसकी मौत हुई है.


आपको बता दें कि मृत शेरनी की उम्र मात्र 2 साल 3 महीने थी और उसका जन्म ओरमांझी चिड़ियाघर में ही हुआ था. नंदनी शेरनी को जन्म बेंगलुरु से लाया गया शेर शशांक और शेरनी प्रियंका ने दी थी. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शेरनी का अंतिम संस्कार ओरमांझी जू प्रबंधन ने चिड़ियाघर में ही किया.

ये भी देखें- खुजली का इलाज कराने गई थी महिला, झोलाछाप डॉक्टर ने दे दिया 'मौत' का इंजेक्शन


गौरतलब है कि एक तरफ सरकार शेर जैसे विलुप्त प्राणी को बचाने के लिए लगातार प्रयासरत है. वहीं दूसरी तरफ नंदनी शेरनी की मौत से यह स्पष्ट होता है कि शेर जैसे महत्वपूर्ण प्राणी को बचाने के लिये ओरमांझी चिड़ियाघर प्रशासन कहीं ना कहीं लापरवाह और उदासीन रवैया अपना रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details