झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Weather Updates: रांची और आसपास के इलाके में हल्की बारिश, जानिए किन-किन जिलों में बारिश और वज्रपात की है आशंका - Ranchi news today

रांची में सोमवार की सुबह से शाम तक आसमान में बादल छाए रहे. इससे पूरे दिन में दो से तीन बार हल्की बारिश हुई. इसके साथ ही शाम से मौसम में बदलाव की संभावना है, जिससे सूबे के कई जिलों में भारी बारिश संभावना है.

light-rain-in-ranchi-and-surrounding-areas
रांची और आसपाल के इलाके में हुई हल्की बारिश

By

Published : Jul 26, 2021, 5:29 PM IST

Updated : Jul 27, 2021, 7:40 AM IST

रांचीःसावन की पहली सोमवारी के दिन सुबह से आसमान में काले बादल छाए रहे. इसके साथ ही राजधानी रांची सहित आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हुई. मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि अगले 24 से 48 घंटों में सूबे के विभिन्न जिलों में हल्की और तेज बारिश की संभावना बनी हुई है.

यह भी पढ़ेंःमौसम अलर्ट : झारखंड के पश्चिमी और दक्षिणी भाग में भारी बारिश और वज्रपात के आसार, बचकर रहें लोग

रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सोमवार की शाम से मौसम में बदलाव होने की संभावना है. इससे सूबे के विभिन्न जिलों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पाकुड़, बोकारो, दुमका, रामगढ़, साहिबगंज और गोड्डा के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इन जिलों में बारिश के दौरान वज्रपात की भी आशंका है. इसको लेकर इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.


38 जुलाई से मानसून सक्रिय होने की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय क्षेत्र बना है, जो दक्षिण-पश्चिम की तरफ धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र भी बना है. इससे 28 जुलाई तक राज्य में फिर मानसून सक्रिय होने की संभावना है. हालांकि, पिछले 24 घंटों के दौरान सूबे के एक-दो स्थानों पर ही हल्के और मध्यम बारिश रिकॉर्ड किया गया है.

धनबाद में सबसे अधिक बारिश

राज्य में सबसे अधिक बारिश 40.8 एमएम धनबाद के टुंडी में दर्ज किया गया. इसके साथ ही सूबे के सबसे अधिक गर्म जिला दुमका रहा, जहां अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सिस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में रिकॉर्ड किया गया.

Last Updated : Jul 27, 2021, 7:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details