रांचीःसावन की पहली सोमवारी के दिन सुबह से आसमान में काले बादल छाए रहे. इसके साथ ही राजधानी रांची सहित आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हुई. मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि अगले 24 से 48 घंटों में सूबे के विभिन्न जिलों में हल्की और तेज बारिश की संभावना बनी हुई है.
यह भी पढ़ेंःमौसम अलर्ट : झारखंड के पश्चिमी और दक्षिणी भाग में भारी बारिश और वज्रपात के आसार, बचकर रहें लोग
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सोमवार की शाम से मौसम में बदलाव होने की संभावना है. इससे सूबे के विभिन्न जिलों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पाकुड़, बोकारो, दुमका, रामगढ़, साहिबगंज और गोड्डा के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इन जिलों में बारिश के दौरान वज्रपात की भी आशंका है. इसको लेकर इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
38 जुलाई से मानसून सक्रिय होने की संभावना