रांची:हटिया-हावड़ा-हटिया क्रिया योगा एक्सप्रेस के बाद रांची रेल मंडल ने ट्रेन संख्या 12825-12826 आनंद विहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में भी एलएचबी कोच लगवा दिया है. रेलवे के एक योजना के तहत सभी ट्रेनों में यह कोच लगाए जा रहे हैं. रांची रेल मंडल अपने ट्रेनों में एलएचबी कोच लगाने का लक्ष्य पूरा करने के लिए लगातार काम कर रही है.
रांची रेल मंडल ने कुछ दिन पहले ही हटिया-हावड़ा-हटिया क्रिया योगा एक्सप्रेस को हटिया रेलवे स्टेशन से एलएचबी कोच के साथ रवाना किया गया था. इस कोच में यात्रियों की सुरक्षा के आलावे आराम का भी ख्याल रखा गया है. वहीं, आरक्षण की संख्या भी इस कोच में अधिक है . ट्रेन में बायो टॉयलेट की भी सुविधा दी गई है.
इसे भी पढ़ें:-निजी स्कूल 2 साल में बढ़ा सकेंगे 10 फीसदी फीस, शिक्षा विभाग ने जारी की गाइडलाइंस
आनंद विहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में लगाए गए एलएचबी कोच
26 अगस्त को रांची रेलवे स्टेशन से आनंद विहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को एलएचबी कोच के साथ रवाना किया गया. इस ट्रेन में कुल 16 कोच हैं, जिसमें सेकंड स्लीपर के छह कोच, एसी टू के एक कोच , एसी थ्री के एक कोच और जनरल के 5 कोच हैं . पेंट्री की भी व्यवस्था इसमें दी गई है. इस ट्रेन में पहले की तुलना में 134 अतिरिक्त आरक्षण की सीटें हैं. ट्रेन पहले की तुलना में ज्यादा आरामदायक हो गया है . सीट चार्जिंग पॉइंट, पंखे ,पर्दे और ब्रेक प्रणाली भी बेहतर किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें:-हर घर में मिलेगा उज्ज्वला योजना का लाभ, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ने किया उज्ज्वला दीदियों के साथ बैठक
सेक्शन इंजीनियर ने दिखाई हरी झंडी
संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को नए रूप में वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर राजवंशी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया . इस मौके पर सीपीआरओ नीरज कुमार के अलावा भी कई अधिकारी मौजूद रहे.