रांचीः हटिया से हावड़ा जाने वाली क्रिया योगा एक्सप्रेस ट्रेन जल्द ही नए रूप में देखने को मिलेगी. क्रिया योगा एक्सप्रेस 18616-18615 की बोगियां बदलने की प्रक्रिया जारी है. वर्तमान में क्रिया योगा एक्सप्रेस की बोगियां जर्जर हो गई है. इसके मद्देनजर रांची रेल मंडल इस ट्रेन को कायाकल्प कर नए रूप में चलाने की तैयारी कर रहा है. ट्रेन के तमाम बोगियों को हटाकर एलएचबी बोगियां लगाई जा रही है.
दरअसल, क्रिया योगा एक्सप्रेस की तमाम बोगियां जर्जर हो गई है और जर्जर बोगियों को हटाकर रांची रेल मंडल एक्सप्रेस ट्रेन में एलएचबी कोच लगा रही है. जितनी बोगियां पहले इस ट्रेन में लगाई जाती थी, उतनी ही एलएचबी बोगियां लगाई गई है. इसके लगने से यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा. एलएचबी कोच लग जाने के बाद 50 यात्रियों को अतिरिक्त आरक्षित सीट मिलेगी. जबकि अब अधिकारियों के लिए इस ट्रेन में एलएचबी कोच लगने से सलून की व्यवस्था इसमें नहीं होगी.
वर्तमान में रेलवे के अधिकारी मीटिंग या निरीक्षण कार्यों के लिए इसी ट्रेन में सलून लगाकर जाते हैं. सलून लगाने के लिए एलएचबी कोच में व्यवस्था नहीं दी गई है. एलएचबी कोच के साथ ही इस ट्रेन में एचओजी तकनीक भी लगाया गया है. यह तकनीक लगने से रेलवे की डीजल की बचत भी होगी.
क्या होता है एलएचबी कोच