रांचीःमानसून सत्र को लेकर झारखंड विधानसभा में विधायक दल की बैठक हुई. इसमें भाजपा अनुपस्थित रही, जबकि बैठक की अध्यक्षता स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने की. इस दौरान झारखंड विधानसभा के मानसून के दौरान 1 अगस्त को सदन में विशेष चर्चा कराने का निर्णय लिया गया.
मानसून सत्र पर झारखंड विधानसभा में विधायक दल के नेताओं की बैठक, भाजपा रही अनुपस्थित - झारखंड विधानसभा में विधायक दल की बैठक
मानसून सत्र को लेकर झारखंड विधानसभा में विधायक दल की बैठक हुई. इस दौरान सदन चलाने को लेकर योजना बनी. एक अगस्त को सदन में विशेष चर्चा का निर्णय लिया गया.
ये भी पढ़ें-छठी जेपीएससी मामले में सुप्रीम कोर्ट में बहस जारी, गुरुवार को आ सकता है अहम फैसला
स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो के नेतृत्व में हुई इस बैठक में 29 जुलाई को मानसून सत्र की औपचारिक शुरुआत के बाद कार्यमंत्रणा की बैठक का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही तय किया गया कि 1 अगस्त को सदन की दूसरी पाली में इस पर विशेष चर्चा कराई जाएगी. संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि बैठक में विपक्षी दल बीजेपी की अनुपस्थिति पर भी कार्यमंत्रणा में चर्चा की जाएगी, साथ ही असहमतियों का समाधान निकाला जाएगा. विधानसभा में हुई विधायक दल के नेताओं की बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, माले विधायक विनोद सिंह, एनसीपी नेता कमलेश सिंह, निर्दलीय विधायक सरयू राय, प्रदीप यादव सहित कई नेता उपस्थित हुए. इस बैठक में एक बार फिर बीजेपी की ओर से कोई भी प्रतिनिधि शामिल नहीं हुआ.