रांची: भारतीय क्रिकेट टीम क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाने को बेताब है. अब सिर्फ एक कदम का फासला तय करना है. 19 नवंबर को भारत की ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका से खिताबी भिड़ंत होनी है. पिछले डेढ़ माह से पूरा देश क्रिकेट के रंग में रंगा हुआ है. अब बारी है झारखंड की.
ये भी पढ़ें-विश्व कप में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे मोहम्मद शमी के बचपन के कोच ने खोला बड़ा राज, बताई ये बड़ी बात
महेंद्र सिंह धोनी के शहर में लिजेंड क्रिकेटरों का जमावड़ा लगने वाला है. जेएसएससीए स्टेडियम में लिजेंड लीग क्रिकेट- 2023 का 18 नवंबर को आगाज होने जा रहा है जो 9 दिसंबर तक चलेगा. देश के पांच शहरों में इस लीग का आयोजन होना है. रांची के जेएससीए ग्राउंड में होने वाले मैच के लिए टिकटों की बिक्री शुरु हो गई है. टिकट की न्यूनतम कीमत 249 रुपए है. अगर आप चाहें तो पेटीएम पर भी टिकट बुक कर सकते हैं. एलएलसी के दौरान क्रिकेटर गौतम गंभीर, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, जैक कैलिस, क्रिस गेल जैसे खिलाड़ी नजर आएंगे.
इस साल लिजेंड लीग क्रिकेट में छह टीमें भाग ले रहीं हैं. इस बार साउथ सुपर स्टार्स और अर्बनराइजर्स, हैदराबाद नाम से टीम शामिल हुई है. पहला मैच रांची में 18 नवंबर को होगा. इस दिन डिफेंडिंग चैंपियन इंडिया कैपिटल का सामना भिलवाड़ा किंग्स से होगा. पिछले साल इंडिया कैपिटल ने भिलवाड़ा किंग्स को 104 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. मैच का आयोजन शाम 6.30 बजे से होगा.
रांची समेत छह शहरों में 18 नवंबर से 9 दिसंबर के बीच कुल 19 मैच खेले जाएंगे. रांची के बाद देहरादून, जम्मू, विजाग में लीग मैच होंगे. नॉक आउट मैच का आयोजन सूरत में होगा. लिहाजा, झारखंड के खेलप्रेमियों को अपने लीजेंड खिलाड़ियों को करीब से देखने का मौका मिलेगा.
रांची में पहला मैच 18 नवंबर को भिलवाड़ा किंग्स और इंडिया कैपिटल के बीच होगा. दूसरा मैच 20 नवंबर को मणिपाल टाइगर्स और गुजरात जायंट के बीच होगा. तीसरा मैच 21 नवंबर को साउदर्न सुपरस्टार्स और अर्बनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. चौथा मैच 22 नवंबर को भिलवाड़ा किंग्स और गुजरात जायंट्स के साथ होगा. रांची में अंतिम और पांचवा मुकाबला 23 नवंबर को इंडिया कैपिटल और अर्बन राइजर्स हैदराबाद के बीच होगा. सारे मैच शाम 6.30 बजे के बाद खेले जाएंगे. उम्मीद की जा रही है कि क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद रांची में होने जा रहा यह आयोजन यहां के खेलप्रेमियों को आकर्षित करेगा.