झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधिक सेवा सह सशक्तिकरण कैंप का आयोजन, डीसी ने दिए जरूरी निर्देश - उपायुक्त छवि रंजन

30 जनवरी 2021 को रांची जिला के सभी प्रखंडों में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण कैंप का आयोजन किया जाएगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा), झालसा और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में जिला के सभी प्रखंडों में इस कैंप का आयोजन किया जाएगा.

legal services cum empowerment camp will be organized in ranchi
डीसी की बैठक

By

Published : Jan 22, 2021, 7:36 PM IST

रांचीः 30 जनवरी 2021 को रांची जिला के सभी प्रखंडों में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण कैंप का आयोजन किया जाएगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा), झालसा और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में जिले के सभी प्रखंडों में इस कैंप का आयोजन किया जाएगा. शिविर के दौरान समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं और प्रदत्त अधिकारों और कानूनी पहलुओं की जानकारी प्रदान की जाएगी.

इसको लेकर शुक्रवार को उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट के उपायुक्त सभागार में बैठक का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों को कैंप लाकर किस तरह से लाभांवित किया जाए, इसे लेकर विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान उपायुक्त छवि रंजन ने कोरोना से संबंधित दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए कैंप के आयोजन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें- धान अधिप्राप्ति को लेकर प्रशासन रेस, एसडीओ ने राइस मिलर को दिए धान उठाव के निर्देश


उन्होंने कहा कि कैंप के दौरान लाभुकों और अन्य लोगों के बैठने की व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर करें. उपायुक्त ने बताया कि 30 जनवरी 2021 को जिला और प्रखंड स्तर पर विधिक सेवा सह सशक्तिकरण कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड स्तर के नोडल पदाधिकारी हैं, जबकि परियोजना निदेशक आईटीडीए जिलास्तरीय नोडल पदाधिकारी हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों को मिले. साथ ही अगर उनकी कोई समस्याएं शिकायत है तो इसका भी कैंप में समाधान का प्रयास किया जा सकेगा. कैंप के दौरान सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत गरीब परिवारों, विधवाओं, वृद्धों और कमजोर वर्गों को दिए जाने वाले पेंशन योजना, अनाज वितरण योजना, आवास से जुड़ी व्यक्तिगत समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details