रांची: राजधानी के राष्ट्रीय लॉ यूनिवर्सिटी में लीगल लिटरेसी अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस दौरान एडीजी एमवी राव ने छात्र-छात्राओं को पुलिसिया कार्रवाई से संबंधित जानकारी दी.
लीगल लिटरेसी अवेयरनेस प्रोग्राम
झारखंड पुलिस ने संविधान में दिए गए कानूनी प्रावधानों से लोगों को अवगत कराने के उद्देश्य से रांची के कांके स्थित राष्ट्रीय लॉ यूनिवर्सिटी में लीगल लिटरेसी अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड पुलिस के एडीजी एमवी राव शामिल हुए. उन्होंने कानूनी विधि सम्मत पुलिसिया कार्रवाई से संबंधित जानकारी छात्र-छात्राओं और लोगों को दिया.