झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लीगल लिटरेसी अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन, पुलिसिया कार्रवाई से संबंधित दी गई जानकारी - Jharkhand ADG

संविधान में दिए गए कानूनी प्रावधानों से लोगों को अवगत कराने के उद्देश्य से झारखंड पुलिस ने लीगल लिटरेसी अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया. इस अवेयरनेस प्रोग्राम में क्रिमिनल लॉ, सिविल लॉ, साइबर लॉ और महिलाओं के स्वास्थ्य के अधिकार से संबंधित विषयों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया.

लीगल लिटरेसी अवेयरनेस प्रोग्राम
Legal Literacy Awareness Program in Ranchi

By

Published : Feb 27, 2020, 5:02 AM IST

रांची: राजधानी के राष्ट्रीय लॉ यूनिवर्सिटी में लीगल लिटरेसी अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस दौरान एडीजी एमवी राव ने छात्र-छात्राओं को पुलिसिया कार्रवाई से संबंधित जानकारी दी.

देखें पूरी खबर

लीगल लिटरेसी अवेयरनेस प्रोग्राम

झारखंड पुलिस ने संविधान में दिए गए कानूनी प्रावधानों से लोगों को अवगत कराने के उद्देश्य से रांची के कांके स्थित राष्ट्रीय लॉ यूनिवर्सिटी में लीगल लिटरेसी अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड पुलिस के एडीजी एमवी राव शामिल हुए. उन्होंने कानूनी विधि सम्मत पुलिसिया कार्रवाई से संबंधित जानकारी छात्र-छात्राओं और लोगों को दिया.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस ने मेयर को लिया आड़े हाथों, कहा- ACB की जांच को रोकना दुर्भाग्यपूर्ण

कानून की सही जानकारी का अभाव

एडीजी ने कहा कि संविधान में सभी जाति और धर्म के लोगों के लिए बराबर का कानून बनाया गया है, लेकिन कानून की सही जानकारी के अभाव में लोग अपने अधिकारों से वंचित रह जाते हैं. कानून की सही जानकारी से लोग अपने अधिकारों को कैसे प्राप्त कर सकते हैं इसके बारे में भी बताया गया. इस अवेयरनेस प्रोग्राम में क्रिमिनल लॉ, सिविल लॉ, साइबर लॉ और महिलाओं के स्वास्थ्य के अधिकार से संबंधित विषयों के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तार पूर्वक बताया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details