झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जेएनयू में हुए मारपीट का असर पहुंचा झारखंड, वाम दल ने जताया विरोध - Left party expressed opposition in Ranchi

जेएनयू में हुई मारपीट की घटना को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है. इसे लेकर छात्र संगठन सड़कों पर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. जेएनयू की घटना का असर अब झारखंड में भी होने लगा है. वाम दल के नेताओं और छात्र संघ ने घटना को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की है.

Left party expressed opposition to JNU incident in ranchi
जानकारी देते प्रकाश विप्लब

By

Published : Jan 7, 2020, 11:45 PM IST

रांची:रविवार को जेएनयू विश्वविद्यालय में असामाजिक तत्वों ने छात्रों पर हमले किए थे, जिसमें कई छात्र छात्राएं घायल हुई है. इस घटना के बाद पूरे देश के साथ-साथ झारखंड की राजधानी रांची में भी विरोध देखी जा रही है.

जेएनयू में हुए मारपीट का असर पहुंचा झारखंड

इस घटना को लेकर वाम दल के छात्र संघ के साथ-साथ वाम दलों के वरिष्ठ नेताओं ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला है. सीपीआईएम के वरिष्ठ नेता प्रकाश विप्लब ने विरोध जताते हुए कहा कि जेएनयू एक प्रतिष्ठित संस्थान है और इस संस्थान में पिछले दिनों हुई घटना निश्चित रूप से हिंदुस्तान के शिक्षा जगत के लिए एक काला धब्बा है.

इसे भी पढ़ें:-JNU के पूर्व छात्रों ने अल्बर्ट एक्का चौक के समक्ष किया प्रदर्शन, पीएम और गृह मंत्री पर जमकर बोला हमला

प्रकाश विप्लब ने कहा कि एबीवीपी और आरएसएस के लोगों ने नकाबपोश पहनकर विश्वविद्यालय में घुसकर छात्रों और शिक्षकों पर हमला किया, जिसमें कई छात्र और शिक्षक घायल हैं. झारखंड का ट्रेड यूनियन आंदोलन और सीपीआईएम ने इस घटना की घोर निंदा की है. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मांग की है कि जेएनयू की घटना के दोषी को अविलंब पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए, साथ ही फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर उन्हें त्वरित सजा भी दिलाई जाए.

आपको बता दें कि रविवार कि रात जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कैंपस में कुछ असामाजिक तत्वों के ने छात्रों और शिक्षकों पर हमला किया था, जिसको लेकर पूरे देश के साथ-साथ झारखंड के लोगों में भी उबाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details