झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तेल के बढ़ते दामों के खिलाफ वामदलों ने PM का फूंका पुतला, केंद्र सरकार पर कॉर्पोरेट घराने के चंगुल में फंसने का लगाया आरोप

देश भर में लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के कारण हर कोई परेशान नजर आ रहा है. इसी क्रम में कीमतों में हो रही वृद्धि के खिलाफ रविवार को वामदलों ने रांची में पीएम मोदी का पुतला दहन किया.

leftists burn pm modi effigy against rising oil prices in ranchi
वामदलों ने प्रधानमंत्री का फूंका पुतला

By

Published : Feb 21, 2021, 8:35 PM IST

रांचीः पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ वामदलों ने रविवार को अल्बर्ट एक्का चौक पर पीएम मोदी का पुतला दहन किया. इस मौके पर सीपीआई एम के नेता भुनेश्वर केवट ने कहा कि केंद्र सरकार कॉर्पोरेट घरानों के चंगुल में फस चुकी है, लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है, जिसे नहीं रोका गया तो आम लोगों को बहुत ज्यादा महंगाई का सामना करना पड़ेगा.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से कृषि क्षेत्र पर असर, जानिए किसानों की परेशानियां



सीपीआई एम के नेता भुनेश्वर केवट ने कहा कि पेट्रोल-डीजल, सरसों तेल और गैस के दाम में बढ़ोतरी कर केंद्र सरकार ने गरीब निम्न मध्यम वर्ग के लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. पेट्रोल के मूल्य वृद्धि से परिवहन भाड़ा, माल भाड़ा और खाने-पीने की वस्तुओं के दाम में भी इजाफा होगा, केंद्र सरकार जनता पर दोहरा बोझ लादने का काम कर रही है. इसके साथ ही कहा कि केंद्र सरकार मूल्य वृद्धि वापस नहीं लेती को आंदोलन और तेज होगा. वहीं उन्होंने कहा कि कंपनियों के सामने सरकार नतमस्तक हो गई है, मूल्य वृद्धि कंपनियों की दादागिरी की देन है. भाकपा के जिला सचिव अजय सिंह ने कहा केंद्र और राज्य सरकार बहानेबाजी छोड़कर देश की जनता के हित में मूल्य वृद्धि वापस ले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details