रांची:नए कृषि कानून को लेकर पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है. इसी को लेकर राजधानी रांची के एल्बर्ट एक्का चौक पर वाम दलों की सभी पार्टी और सरकार में शामिल राष्ट्रीय जनता दल ने विरोध मार्च निकाला और नए कृषि कानून के खिलाफ केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
किया विरोध प्रदर्शन
प्रदर्शन कर रहे सीपीआई के नेता अजय कुमार सिंह ने बताया कि जिस प्रकार से केंद्र सरकार ने किसानों से बात किए बगैर इस काला कानून लाने का काम किया है, इसे किसी भी कीमत पर वापस लेना होगा नहीं, तो वामदल पूरे झारखंड में अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेगा.
ये भी पढ़ेंःप्रदूषण रोकने के लिए क्या कर रही है सरकार, हाई कोर्ट ने हिंडाल्को मामले में जनहित याचिका पर मांगा जवाब