झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामनवमी पर सीएम हेमंत सोरेन समेत तमाम नेताओं ने झारखंड के लोगों को दी शुभकामना, पढ़ें किसने क्या कहा - केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा

देशभर में रविवार को रामनवमी मनाई जा रही है. चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर रामनवमी यानी भगवान श्रीराम का जन्मदिन मनाया जाता है. इसको लेकर रामनवमी उत्सव पर झारखंड के नेताओं ने लोगों को शुभकामना दी है.

cm on ramnavami
सीएम हेमंत सोरेन रामनवमी पर

By

Published : Apr 10, 2022, 3:37 PM IST

रांचीः देशभर में रविवार को धूमधाम से रामनवमी मनाई जा रही है. मान्यता है कि चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी को ही भगवान राम का अवतार हुआ था. इसलिए इस दिन को हिंदू धर्मावलंबी रामनवमी के रूप में मनाते हैं. इस दिन देशभर में घरों और मंदिरों में पूजा-अर्चना होती है. लोग एक दूसरे को बधाई देते हैं और मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जन्मदिन पर उत्सव मनाते हैं. इसको लेकर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन समेत पक्ष विपक्ष के तमाम नेताओं ने झारखंड के लोगों को रामनवमी की शुभकामना दी है और लोगों से सौहार्द्र के साथ उत्सव मनाने की अपील की है.

ये भी पढ़ें-रामनवमी पर सुदर्शन पटनायक ने बनाया भगवान राम का खूबसूरत सैंड आर्ट

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर झारखंड के लोगों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि रामनवमी के पावन अवसर पर सभी को अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार. प्रेम, करुणा और मानवता का यह पर्व सभी को सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करे. प्रभु श्रीराम की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे. मुख्य विपक्षी दल भाजपा के भी वरिष्ठ नेताओं ने लोगों को रामनवमी की शुभकामना दी है.

मर्यादा पुरुषोत्तम के आदर्शों पर बाबूलाल की बातःझारखंड में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने अपने ट्विटर हैंडल से रविवार को संस्कृत का एक श्लोक ट्वीट किया. इसके साथ ही ट्वीट में मर्यादा पुरुषोत्तम राम के आदर्शों को अपनाने की अपील की. उन्होंने लिखा कि मर्यादा पुरुषोत्तम 'राम' के आदर्शों पर चलकर ही हम सकल समाज की कल्पना कर सकते हैं. आप सभी को #रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं. प्रभु श्रीराम की कृपा आप सबों पर बनी रहे. जय श्री राम.

ये भी पढ़ेंः-Ram Navami 2022: PM मोदी समेत कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं

रामनवमी जुलूस में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्रीः भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी झारखंड के लोगों को शुभकामना दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि श्रीरामनवमी के पावन पर्व की आप सबों को हार्दिक शुभकामनाएं. जय श्रीराम. केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से ही खूंटी में निकलने वाले रामनवमी जुलूस में भी शामिल होने की जानकारी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details