रांचीः देशभर में रविवार को धूमधाम से रामनवमी मनाई जा रही है. मान्यता है कि चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी को ही भगवान राम का अवतार हुआ था. इसलिए इस दिन को हिंदू धर्मावलंबी रामनवमी के रूप में मनाते हैं. इस दिन देशभर में घरों और मंदिरों में पूजा-अर्चना होती है. लोग एक दूसरे को बधाई देते हैं और मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जन्मदिन पर उत्सव मनाते हैं. इसको लेकर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन समेत पक्ष विपक्ष के तमाम नेताओं ने झारखंड के लोगों को रामनवमी की शुभकामना दी है और लोगों से सौहार्द्र के साथ उत्सव मनाने की अपील की है.
ये भी पढ़ें-रामनवमी पर सुदर्शन पटनायक ने बनाया भगवान राम का खूबसूरत सैंड आर्ट
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर झारखंड के लोगों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि रामनवमी के पावन अवसर पर सभी को अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार. प्रेम, करुणा और मानवता का यह पर्व सभी को सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करे. प्रभु श्रीराम की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे. मुख्य विपक्षी दल भाजपा के भी वरिष्ठ नेताओं ने लोगों को रामनवमी की शुभकामना दी है.