रांचीः झारखंड की राजनीति के स्तंभों में से एक समरेश सिंह का निधन उनके बोकारो स्थित आवास में हो गया(Samaresh Singh died in bokaro). उनके निधन पर राजनीतिक जगत के तमाम लोगों ने संवेदना प्रकट की है. संयुक्त बिहार के समय से समरेश सिंह राजनीति में सक्रिय थे. क्षेत्र में उनकी अलग पहचान थी. समर्थक उन्हें दादा बुलाते थे. 1977 में वो पहली बार विधायक बने. उसके बाद वो कई बार चुनाव जीत और हारे. झारखंड बनने के बाद वो मंत्री भी बने.
ये भी पढ़ेंःपूर्व मंत्री समरेश सिंह का निधन, राजनीतिक हलकों में शोक की लहर
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने समरेश सिंह के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की है. उन्होंने लिखा है कि झारखंड सरकार में पूर्व मंत्री और बोकारो से पूर्व विधायक आदरणीय समरेश सिंह जी के निधन की खबर से आहत हूं. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिजनों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे. आदरणीय समरेश जी के पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी.
झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने समरेश सिंह के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि अत्यंत दुखद खबर है. हम सभी के दादा पूर्व मंत्री आदरणीय समरेश सिंह जी के निधन की खबर से मर्माहत हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं उनके समस्त परिजनों और शुभचिंतकों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. शत् शत् नमन. विनम्र श्रद्धांजलि.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी शोक व्यक्त किया है. ट्विटर पर उन्होंने लिखा है कि झारखंड के पूर्व मंत्री सह बोकारो के पूर्व विधायक और मेरे राजनीतिक अभिभावक रहे आदरणीय समरेश सिंह जी का निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. उन्होंने हमेशा एक अभिभावक की तरह मेरा मार्गदर्शन किया है. ईश्वर परिजनों को दुख सहने का साहस दें और दिवंगत आत्मा को शांति दे विनम्र श्रद्धांजलि.
बाबूलाल मरांडी ने भी शोक जताते हुए ट्विटर पर लिखा है कि झारखंड के पूर्व मंत्री व बोकारो के पूर्व विधायक जननेता समरेश सिंह जी के निधन की दुखद सूचना से मन व्यथित है. जनहित के मुद्दों को लेकर अपने धारदार आंदोलनों के लिए वह सदैव याद किए जाएंगे. विनम्र श्रद्धांजलि. ॐ शांति.
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी शोक व्यक्त किया है. उन्होने लिखा है कि पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता समरेश सिंह जी के निधन की दुखद सूचना मिली. उनके निधन से झारखंड के राजनीतिक जगत में जो शून्यता आई है, उसकी भरपाई संभव नहीं है. ईश्वर उनके परिवारजनों को दुख सहने की शक्ति व दिवंगत आत्मा को शांति दे. ॐ शांति.
विधायक सरयू राय ने अपने शोक संदेश में लिखा है कि वरीय राजनीतिक साथी, अदम्य साहस के प्रतीक, पूर्व मंत्री भाई समरेश सिंह का निधन मर्माहत करने वाला है. ईश्वर पुण्यात्मा को सद्गति दें तथा परिवार के सदस्यों, इष्ट मित्रों, शुभचिंतकों को शोक सहन करने की शक्ति दें. ॐ शांतिः.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने शोक प्रकट किया है और लिखा है कि झारखंड के पूर्व मंत्री व बोकारो के पूर्व विधायक आदरणीय समरेश सिंह जी के निधन का दुःखद समाचार मिला. भगवान उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति दें. ॐ शांति.