झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लक्ष्मण गिलुवा पर नक्सलियों से संबंध का आरोप, हाई कोर्ट में याचिका दायर - झारखंड न्यूज

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा पर नक्सलियों के हैंडलर रमाकांत पांडे से सांठगांठ का आरोप लगा है. जिसे लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है.

लक्ष्मण गिलुवा पर नक्सलियों से संबंध का आरोप

By

Published : Apr 5, 2019, 8:05 PM IST

Updated : Apr 5, 2019, 10:36 PM IST

रांचीः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा की मुश्किलें बढ़ सकती है. लक्ष्मण गिलुवा के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. याचिका में लक्ष्मण गिलुवा पर नक्सलियों से सांठगांठ का आरोप लगाया गया है. याचिका में NIA के जरिए जांच की मांग की गई है.

लक्ष्मण गिलुवा पर नक्सलियों से संबंध का आरोप

लक्ष्मण गिलुवा के खिलाफ नक्सलियों से सांठगांठ का आरोप लगाते हुए झारखंड हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है. याचिका दायर करने वाले दानियाल दानिश जमशेदपुर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके है. साथ ही वर्तमान में राज्य कार्यकारी समिति के सदस्य हैं. उन्होंने एक तस्वीर को आधार बनाते हुए झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर किया है.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग में महागठबंधन के उम्मीदवार का इंतजार, लेट होने से कार्यकर्ताओं में उत्साह की कमी

जनहित याचिका के माध्यम से कोर्ट से एनआईए जांच की मांग की गई है. दरअसल अपराधी रमाकांत पांडे के साथ लक्ष्मण गिलुवा की तस्वीर को आधार बनाया गया है. प्रार्थी का आरोप है कि रमाकांत पांडे का सैक चाईबासा का मेंबर नक्सली संदीप दास से सीधा संपर्क है.

Last Updated : Apr 5, 2019, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details