झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Gang War In Ranchi: लवकुश शर्मा गैंग ने दिया हाई सिक्योरिटी जोन में गैंगवार को अंजाम, सोनू शर्मा सहित गैंग की तलाश में पुलिस - crime news ranchi

रांची में गैंगवार की घटना को एक गैंग ने अंजाम दिया है. रांची के मोरहाबादी में इलाके में लवकुश शर्मा गैंग ने फायरिंग की है. इस गोलीबारी में कुख्यात अपराधी कालू लामा मारा गया, जबकि उसका एक भाई और एक अन्य युवक जख्मी हुआ है. शिव शर्मा सहित गैंग की तलाश में पुलिस जुट गयी है.

lavkush-sharma-gang-firing-at-morhabadi-area-in-ranchi
रांची में गैंगवार

By

Published : Jan 27, 2022, 6:15 PM IST

Updated : Jan 27, 2022, 7:28 PM IST

रांचीः राजधानी के हाई सिक्योरिटी जोन में हुई गोलीबारी की घटना को लवकुश शर्मा गैंग ने अंजाम दिया गया है. इस गोलीबारी में कुख्यात अपराधी कालू लामा मारा गया है, जबकि उसका भाई राजू और एक और युवक शुभम विश्वकर्मा घायल हो गया है. मौके पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज में लवकुश शर्मा गैंग के अपराधी गोलियां चलाते हुए देखे गए हैं. पांच की संख्या में आए अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.

इसे भी पढ़ें- शिबू सोरेन आवास के पास गैंगवार, मारा गया कुख्यात अपराधी कालू लामा, दो जख्मी

रांची में गैंगवार को लेकर लवकुश शर्मा गैंग के अपराधी सीसीटीवी फुटेज में साफ देखे गए हैं. रांची के मोरहाबादी में इलाके में लवकुश शर्मा गैंग ने फायरिंग की है. दोनों हाथों में पिस्टल लेकर फायरिंग अपराधी कर रहे थे. अपराधियों का दुस्साहस इसी से पता चलता है कि भीड़ वाले इलाका और हाई सिक्योरिटी जोन होने के बावजूद अपराधी जरा भी डरे नहीं और निडर होकर हाथों में पिस्टल लेकर गोलियां चलाते रहे. मिली जानकारी के अनुसार फायरिंग करने में लवकुश शर्मा का भाई सोनू शर्मा भी शामिल था. कालू लामा को मारने के बाद पांचों अपराधी अलग-अलग बाइक पर बैठकर मौके से फरार हो गए.

देखें पूरी खबर


हाई सिक्योरिटी जोन में गैंगवारः जिस स्थान पर इस गैंगवार को अंजाम दिया गया है. वहां मात्र 500 मीटर की दूरी पर जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन रांची डीसी, रांची एसएसपी सहित कई आला अधिकारियों और मंत्रियों के घर हैं. इस इलाके में दिनभर पुलिस मौजूद रहती है, फिर भी अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए घटना को अंजाम दिया. रांची के सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि दो बाइक पर सवार चार अपराधी एक कार की रेकी करते हुए मोरहाबादी मैदान पहुंचे थे. उस कार में कुख्यात अपराधी कालू लामा अपने साथियों के साथ बैठा हुआ था. अचानक अपराधियों ने उस कार को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी. कार में बैठे लोग अपराधियों को देखकर भागने लगे लेकिन अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए उन्हें जमीन पर पटक कर गोली मार दी. घटना के बाद आनन-फानन में तीनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन गंभीर रूप से घायल कुख्यात अपराधी कालू लामा की इलाज के दौरान मौत हो गयी.

कालू लामा के साथी से हथियार छिनते लालपुर टीओपी प्रभारी

कालू लामा पर 50 से अधिक मामले दर्ज हैंः रांची में गैंगवार में जिस अपराधी कालू लामा की हत्या की गयी है. वह राजधानी का एक कुख्यात अपराधीकर्मी था. पिछले दो साल के भीतर बहुत तेजी से अपराध जगत में उभरकर सामने आया था. रांची के सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि कालू लामा पर 50 से अधिक मामले अलग-अलग थानों में दर्ज थे. जिनमें से हत्या लूट और रंगदारी के मामले शामिल हैं. इस गैंगवार में मारे गए कालू लामा के साथी के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है. जिस दौरान कालू लामा को गोली मारी गयी, उसका एक साथी वहां मौजूद था जिसके पास पिस्टल था. मौके पर मौजूद लालपुर टीओपी प्रभारी विकास ने अपनी जान पर खेलकर से पिस्टल अपराधी से छीन लिया.

इसे भी पढ़ें- गोलियों की तड़पड़ाहट से गूंजा रांची का हाई सिक्योरिटी जोन, पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग



लवकुश गैंग की तलाशः पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि एक जमीन पर कब्जे को लेकर लवकुश शर्मा और कालू लामा गिरोह में अदावत चल रही थी. ऐसा माना जा रहा है कि यह गैंगवार उसी का नतीजा है. इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रांची एसएसपी ने सिटी एसपी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया है. जिसमें राजधानी के तेज तर्रार थानेदारों को शामिल किया गया है.


इंजीनियर पर फायरिंग कर आया था चर्चा में लवकुशः साल 2015 में लवकुश शर्मा ने 23 नवंबर की शाम मोरहाबादी मैदान के पास ही पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सुरेंद्र प्रसाद को गोली मार दी थी, क्योंकि उन्होंने उसे रंगदारी देने से इनकार कर दिया था. इस घटना के बाद रांची पुलिस पटना के पालीगंज में लवकुश शर्मा को गिरफ्तार करने के लिए गई थी. लेकिन लवकुश शर्मा हाथ तो नहीं लगा. इस दौरान पुलिस के तरफ से हुई फायरिंग में सरपंच रामनाथ प्रसाद चंद्रवंशी की मौत हो गयी थी. जिसके बाद रांची पुलिस की बड़ी फजीहत हुई थी. उस दौरान लवकुश शर्मा पर दो लाख रुपये का इनाम भी रखा गया था. तत्कालीन रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी के निर्देश पर 13 अप्रैल 2017 को कोलकाता से लवकुश शर्मा को गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल लवकुश शर्मा जमानत पर है.

Last Updated : Jan 27, 2022, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details