रांची: स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के संदेश के साथ सीसीएल मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रों में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक स्वच्छता माह, 2020 स्वच्छता ही सेवा के रूप में मनाया जा रहा है. स्वच्छता महीने की शुरुआत गुरुवार से सीसीएल मुख्यालय, दरभंगा हाउस परिसर, रांची में स्वच्छता ई-प्रतिज्ञा मंच के शुभारंभ के साथ किया गया. सीसीएल के सीएमडी पी.एम. प्रसाद ने भारत सरकार के चलाए गये मुहिम स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत स्वयं स्वच्छता की ई-शपथ लेने वाले पहले कर्मी बने. इस अवसर पर सीसीएल के निदेशक एन.के. अग्रवाल, सीवीओ एस.के. सिन्हा सहित विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, श्रमिक संघ के प्रतिनिधिगण सहित सीसीएल कर्मी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उपस्थित थे.
100 से अधिक कर्मियों ने शपथ ली
भारत सरकार की मुहिम ‘स्वच्छता ही सेवा’ के अंतर्गत आयोजित स्वच्छता माह में सीएमडी पी.एम. प्रसाद के मार्ग निर्देशन में सीसीएल की ओर से अपने कार्यालयों, कॉलोनी और आसपास के स्थानों को स्वच्छ रखने के लिए अपने कर्मियों सहित आमजन में जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे. यह कार्यक्रम मुख्यालय सहित सीसीएल के सभी कमांड क्षेत्रों में आयोजित किया जायेगा. ‘स्वच्छता ई-प्रतिज्ञा मंच’ के माध्यम से 100 से अधिक कर्मियों ने स्वच्छता की शपथ ली.