रांची: राजधानी में शुक्रवार को पंचायत सचिव प्रदर्शन करने जा रहे थे. इस दौरान एसएसपी आवास के पास पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दी.
बीमारी फैलने का खतरा
पुलिस का कहना है कि अभी कोरना वायरस को लेकर महामारी घोषित है. अगर लोग एक जगह इकठ्ठा होंगे तो बीमारी फैलने का खतरा है. इसके बाद सभी प्रदर्शनकारी सड़क को जाम हंगामा करने लगे, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ा और रास्ते को क्लियर करवाया. लाठी चार्ज की वजह से थोड़ी देर के लिए एसएसपी आवास के सामने सड़क पर अफरातफरी मच गई.