झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में पंचायत सेवकों पर लाठीचार्ज, जबरन जा रहे थे राजभवन का घेराव करने - पंचायत सेवकों पर लाठीचार्ज

देश में जहां कोरोना को लेकर महामारी घोषित है, लोगों को एक जगह इकट्ठा होने के लिए मना किया जा रहा है. वहीं रांची में पंचायत सचिव प्रदर्शन करने में लगे हैं, जिसे पुलिस ने बलपूर्वक हटाने का प्रयास किया, ताकि लोग इस संक्रमण से बच सके.

रांची में पंचायत सेवकों पर लाठीचार्ज
Lathicharge on Panchayat sevak in Ranchi

By

Published : Mar 20, 2020, 2:47 PM IST

रांची: राजधानी में शुक्रवार को पंचायत सचिव प्रदर्शन करने जा रहे थे. इस दौरान एसएसपी आवास के पास पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दी.

देखें पूरा वीडियो

बीमारी फैलने का खतरा

पुलिस का कहना है कि अभी कोरना वायरस को लेकर महामारी घोषित है. अगर लोग एक जगह इकठ्ठा होंगे तो बीमारी फैलने का खतरा है. इसके बाद सभी प्रदर्शनकारी सड़क को जाम हंगामा करने लगे, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ा और रास्ते को क्लियर करवाया. लाठी चार्ज की वजह से थोड़ी देर के लिए एसएसपी आवास के सामने सड़क पर अफरातफरी मच गई.

ये भी पढ़ें-झारखंड हाई कोर्ट में विधायक ढुल्लू महतो ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की, गिरफ्तारी वारंट खारिज करने की मांग

समझौता करवाने की कोशिश

इस अफरातफरी में कई लोग सड़क पर गिर पड़े, जिससे उन्हें चोटें आई हैं. फिलहाल अभी स्थिति इलाके में तनावपूर्ण है. रांची के मोहराबादी मैदान के पास सभी पंचायत सेवक संघ के लोग इकट्ठा है. पुलिस और उनके बीच समझौता करवाने की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details