झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सहायक पुलिसकर्मियों पर लाठीचार्ज, दोनों पक्ष से कई घायल

Lathicharge on assistant police personnel in Ranchi
Lathicharge on assistant police personnel in Ranchi

By

Published : Sep 18, 2020, 3:20 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 8:30 AM IST

18:06 September 18

सहायक पुलिसकर्मियों पर लाठीचार्ज

देखें पूरी खबर

रांचीःराजधानी के मोरहाबादी मैदान में पिछले 7 दिनों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे सहायक पुलिसकर्मियों और पुलिस के बीच शुक्रवार को जमकर झड़प हो गई. इस झड़प से कई पुलिस और सहायक पुलिसकर्मी घायल हो गए.

15:18 September 18

रांची में राजभवन का घेराव करने जा रहे सहायक पुलिसकर्मियों पर लाठीचार्ज, दोनों पक्ष से कई घायल

सहायक पुलिस कर्मियों पर लाठीचार्ज

स्थाईकरण की मांग को लेकर लगातार आठवें दिन भी सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलन रांची के मोरहाबादी मैदान में जारी था. इसी बीच सहायक पुलिसकर्मियों ने यह निर्णय लिया  कि अब उनकी मांगे नहीं सुनी जा रही है इसलिए वे राजभवन का घेराव करेंगे. फैसला होते ही सैकड़ों की संख्या में सहायक पुलिसकर्मी राजभवन की तरफ जाने लगे. इसके बाद पुलिस की टीम ने तुरंत बेरेटेकिंग कर उन्हें रोक दिया, लेकिन उग्र हो चले सहायक पुलिसकर्मी बेरेटेकिंग को तोड़कर आगे बढ़ने के लिए उतारू थे, जबकि दूसरी तरफ पुलिस की टीम उन्हें हर हाल में रोकने के लिए खड़ी थी. इसी बीच सहायक पुलिसकर्मियों की तरफ से कुछ पुलिस वालों के साथ मारपीट कर दी गई, जिसके बाद लाठीचार्ज का आदेश दे दिया गया.

आधे घंटे तक रणक्षेत्र बना रहा मोरहाबादी मैदान
देखते ही देखते पुलिसकर्मी और सहायक पुलिसकर्मी वालों के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई, जिसमें पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी. वहीं, सहायक पुलिसकर्मियों ने भी पुलिस वालों पर जमकर पत्थर बरसाया, जिसकी वजह से कई लोग घायल हो गए.

पुलिस को खदेड़ा
लाठीचार्ज के समय पुलिस की संख्या सहायक पुलिसकर्मियों के अपेक्षा कम थी. देखते ही देखते सहायक पुलिसकर्मी एकजुट होकर पुलिस पर हमला करने लगे, जिसकी वजह से पुलिसकर्मियों को अपनी जान बचाकर पीछे भागना पड़ा.

इसे भी पढ़ें-  जमशेदपुर में खरकई नदी से दो बच्चे का शव बरामद, छानबीन में जुटी पुलिस

आंसू गैस चलने के बाद स्थिति आई नियंत्रण में
उग्र सहायक पुलिसकर्मियों ने लाठी चार्ज कर रहे पुलिस वालों को जब खदेड़ना शुरू किया, तब पुलिस ने मोर्चा संभाला और आंसू गैस के गोले दागने शुरू कर दिए. आंसू गैस के गोले दागने के बाद स्थिति नियंत्रण में आई.

कई पुलिसकर्मी और सहायक पुलिसकर्मी घायल
पुलिस और सहायक पुलिसकर्मियों के बीच हुई झड़प में कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों में रांची के सिटी एसपी सौरभ, सार्जेंट मेजर, 6 पुलिसकर्मी और लगभग 12 सहायक पुलिसकर्मी शामिल हैं. वहीं, भगदड़ में भी कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. मौके पर पहुंचे रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने स्थिति को संभाला और घायल सहायक पुलिसकर्मियों और उनके साथ पुलिसकर्मियों को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

स्थिति तनावपूर्ण
शुक्रवार शाम तक भी मोरहाबादी मैदान में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी. एक तरफ सैकड़ों की संख्या में सहायक पुलिसकर्मी मैदान में जमे हुए हैं. वहीं, दूसरी तरफ कई थानों की टीम के सहित सैकड़ों पुलिस वाले भी दूसरी तरफ जमे हुए हैं. रांची के सीनियर एसपी के द्वारा सहायक पुलिसकर्मियों से वार्ता का प्रयास किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 19, 2020, 8:30 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details