रांची: नए साल के आगमन से पहले भी राजधानी में अपराध के मामले थम नहीं रहे हैं. ताजा मामला रांची के सदर इलाके का है. शनिवार देर रात शराब पीकर कुछ युवक आपस में ही भिड़ गए. जिसके बाद जमकर चाकूबाजी भी हुई. जिसमें प्रभाकर नाम के एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक अन्य बुरी तरह से घायल हो गये.
रांची में देर रात चाकूबाजी की घटना, एक की मौत - चाकूबाजी की घटना में एक की मौत
रांची में नये साल के आने से पहले आपराधिक घटनाएं बढ़ने लगी है. राजधानी में देर रात शराब में यवकों ने आपस में मारपीट की. जिसमें एक युवक की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- धनबाद: ट्रेलर ने कार को मारी टक्कर, 3 की मौत, 3 गंभीर
क्या है मामला
सदर थाना क्षेत्र के चेशायर होम रोड स्थित गैस गोदाम के पास देर रात चाकूबाजी की घटना में प्रभाकर नामक एक युवक की मौत हो गयी. वहीं आशुतोष नामक एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना प्रभारी रिम्स पहुंचे. वहीं दूसरी ओर पुलिस की एक दूसरी टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी. पुलिस को आरंभिक जांच के दौरान इस बात की जानकारी मिली कि गैस गोदाम के पास तीन युवक शराब पी रहे थे. इसी दौरान उनके बीच आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद चाकूबाजी की घटना हुई। पुलिस के अनुसार मृतक बरियातू के रानी बागान का रहने वाला है.
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
चाकूबाजी की घटना लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटनास्थल के आसपास के अपार्टमेंट में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश करेगी.