झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दिवंगत अमिताभ चौधरी के कागजात गायब, पत्नी ने जेएससीए सदस्यों पर लगाया गंभीर आरोप - etv news

Amitabh Chaudhary Documents missing. बीसीसीआई के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष, झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अधिकारी दिवंगत अमिताभ चौधरी की पत्नी ने झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के कुछ सदस्यों पर चोरी का आरोप लगाते हुए रांची के धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने अपने पति के कार्यालय से महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब करने का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 20, 2023, 6:40 AM IST

रांची:दिवंगत अमिताभ चौधरी की पत्नी और पूर्व आईपीएस निर्मला कौर ने जेएससीए के छह सदस्यों पर उनके दिवंगत पति की संपत्ति से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज चुराने का आरोप लगाया है. इस संबंध में दिवंगत अमिताभ चौधरी की पत्नी ने रांची के धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में जेएससीए के अजय नाथ शाहदेव, राजीव सिंह, राजेश वर्मा, रंजीत सिंह, राजीव बंधन और देवाशीष चक्रवर्ती को आरोपी बनाया गया है.

क्या है आरोप:सभी छह सदस्यों पर दिवंगत अभिताभ चौधरी के कमरे से दस्तावेज चोरी करने का आरोप लगाया गया है. पूर्व आईपीएस अधिकारी निर्मला कौर की ओर से दिए गए आवेदन में बताया गया है कि उनके पति अमिताभ चौधरी ने क्रिकेट के खेल को अपना कार्यक्षेत्र माना था और अपना पूरा जीवन इसी को समर्पित कर दिया था. उनके पति अपना ज्यादातर समय रांची के धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम में बिताते थे. उनका कार्यालय भी जेएससीए स्टेडियम में ही था.

16 अगस्त 2022 को उनके पति का निधन हो गया. जिसके बाद वह सबसे पहले 15 सितंबर 2022 की शाम को अपने निजी कागजात और संपत्ति लेने के लिए जेएससीए स्टेडियम स्थित अपने पति के कार्यालय में गईं, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उन्हें प्रवेश करने नहीं दिया. उनके आने की सूचना मिलते ही स्टेडियम में मौजूद देवाशीष चक्रवर्ती, राजीव सिंह, राजीव बंधन, अजयनाथ शाहदेव, राजेश वर्मा उर्फ बॉबी और रंजीत कुमार सिंह भाग गये.

इसके बाद 17 सितंबर 2022 को जब उनके बेटे अभिषेक चौधरी वहां गए तो उनके दिवंगत पति का सारा सामान हटा दिया गया था. वहां सिर्फ पेन ही रखे हुए थे. जब उनके बेटे ने अपने दिवंगत पिता के निजी सामान के बारे में पूछा तो मौके पर मौजूद सभी लोगों ने उनके बेटे के साथ दुर्व्यवहार किया और धमकी भी दी. तब से वे लगातार अपनी संपत्ति वापस पाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई सामान नहीं दिया गया है.

निर्मला कौर ने एफआईआर में यह भी कहा कि उनके पारिवारिक कागजात, उनकी पैतृक दरभंगा और मुसाबनी की जमीन का एक बड़ा हिस्सा बेचने के बदले मिली नकदी, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बैंक बांड के कागजात और अन्य चीजें उनके दिवंगत पति के कमरे में थीं.

कौन थे अमिताभ चौधरी?:अमिताभ चौधरी भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक जाना-माना नाम थे. अमिताभ चौधरी बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर भी रह चुके हैं, वह झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्हें झारखंड सरकार ने जेपीएससी का अध्यक्ष भी बनाया था. 16 अगस्त 2022 को दिल का दौरा पड़ने से अमिताभ चौधरी का निधन हो गया. रांची में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने में अमिताभ चौधरी का सबसे बड़ा योगदान था.

अमिताभ चौधरी आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग करने के बाद 1985 में वे आईपीएस बने थे. क्रिकेट के प्रति अपने प्रेम के कारण उन्होंने आईपीएस की नौकरी से इस्तीफा दे दिया और झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बन गये. गौरतलब है कि अमिताभ चौधरी के निधन के बाद उनकी पत्नी और उनके बेटे ने पहले भी जेएससीए सदस्यों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

यह भी पढ़ें:Amitabh Choudhary passes away, जेपीएससी के पूर्व चेयरमैन अमिताभ चौधरी का निधन, सीएम ने जताया दुख

यह भी पढ़ें:अमिताभ चौधरी की स्वर्ण जड़ित प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव, परिजनों ने बताया अपमान, JSCA सचिव को भेजा नोटिस

यह भी पढ़ें:Amitabh Chaudhary आईपीएस से क्रिकेट की दुनिया का दिग्गज बनने की कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details