रांचीः झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. आज सत्र का छठा और अंतिम दिन है. सदन की अब तक की कार्यवाही हंगामेदार रही है. आज भी सदन की कार्यवाही हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं. वहीं हंगामे के बीच ही सदन में कई विधेयक पास कराए गए हैं.
Jharkhand Assembly Monsoon Session: मानसून सत्र का अंतिम दिन आज, हंगामे के आसार - रांची न्यूज
झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है. आज की कार्यवाही के बाद 28 जुलाई से चल रहे सत्र का समापन हो जाएगा.
आज विधानसभा के मानसून सत्र का अंतिम दिन है. 28 जुलाई से चल रहे मानसून सत्र का आज समापन हो जाएगा. इस बार मानसून सत्र में अब तक काफी गहमा-गहमी देखने को मिली. कई बार हालात ऐसे हो गए कि विधायक आसन छोड़कर एक-दूसरे के आमने-सामने हो गए. कार्यवाही के दौरान कई बार बीजेपी विधायकों ने वेल में पहुंचकर हंगामा किया.
विपक्ष के विधायक लगातार सरकार से राज्य की विधि व्यवस्था, नियोजन सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा कराने की मांग करते रहे. इन मुद्दों को लेकर वो सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप भी लगाते रहे. अपनी मांगों को लेकर बीजेपी के विधायकों ने सदन से वाक आउट भी किया.
वहीं सत्र के अंतिम दिन आज भी सरकार कई विधेयक ला सकती है. इससे पहले गुरुवार को सदन की कार्यवाही काफी हंगामेदार रही. कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी और कांग्रेस विधायकों ने हंगामा किया. बीजेपी विधायक शशिभूषण मेहता और इरफान अंसारी के बीच गहमा-गहमी हुई. जिसके बाद सदन में जोरदार हंगामा हुआ. सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी. कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने इरफान अंसारी के दिए बयान को लेकर माफी भी मांगी. इसके बाद भी हंगामा जारी रहा. हंगामे के बीच ही कुछ विधेयकों पर चर्चा हुई. कई विधेयकों पर सदन की मुहर लगी.