झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में पारा शिक्षकों के आकलन परीक्षा में आवेदन का अंतिम दिन, जल्दी करें नहीं तो रह जाएंगे वंचित - assessment exam for increase in honorarium

झारखंड सरकार की ओर से पारा शिक्षक के मानदेय में वृद्धि के लिए आकलन परीक्षा में आवेदन की अंतिम तारीख 7 अक्टूबर (last day of application of assessment exam) है. आकलन परीक्षा का आयोजन झारखंड एकेडमिक काउंसिल कर रही है. जैक की ओर से आवेदन की डेट आगे नहीं बढ़ाई जाएगी.

last-day-of-application-of-assessment-exam-for-increase-in-honorarium-of-para-teachers-in-jharkhand
जैक

By

Published : Oct 7, 2022, 1:19 PM IST

रांची: झारखंड सरकार की ओर से पारा शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि के लिए आकलन परीक्षा देनी होगी. इसके आयोजन की जिम्मेदारी झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) को दी गई है. जैक की ओर से यह परीक्षा लिए जाने के लिए आवेदन (assessment exam for increase in honorarium) लिए जा रहे हैं. इस आवेदन की अंतिम तारीख शुक्रवार 7 अक्टूबर यानी आज (last day of application of assessment exam) है. ऐसे में जिन पारा शिक्षकों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे आज दिनभर में आवेदन दे सकते हैं.

इसे भी पढ़ें:चतरा में हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद थाने से छूटा पारा शिक्षक, अब पुलिस बोली- फंसाने के लिए अपराधियों ने प्लांट किया था ब्राउन शुगर

झारखंड में पारा शिक्षकों के मानदेय बढ़ोतरी का रास्ता साफ हो गया है (Salary increment of para teachers). बसरते उन्हें हेमंत सरकार के दिए गए प्रावधान में सफल होना होगा. दरअसल, पारा शिक्षकों की मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर राज्य सरकार आकलन परीक्षा का प्रवधान लेकर आई है. इस आकलन परीक्षा में सफल शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी की जाएगी. इस आकलन परीक्षा में वैसे पारा शिक्षक शामिल होंगे, जिन्होंने शिक्षक पात्रता परीक्षा (Teacher eligibility test) में पास नहीं की हैं.


जैक लेगी परीक्षा: राज्य सरकार ने पारा शिक्षकों की आकलन परीक्षा (Para teachers assessment exam) की जिम्मेदारी झारखंड एकेडमिक काउंसिल को दी है. परीक्षा का आयोजन जैक करेगी, जिसके लिए आवेदन जारी है. आवेदन की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर है. कहा जा रहा है कि आवेदन की तिथि में बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है. हालांकि, अभी परीक्षा तिथि भी जारी नहीं की गई है. जैक ने अपील की है कि आवेदन को सावधानीपूर्वक भरें क्योंकि बाद में बदलाव या सुधार संभव नहीं है.

कैसे करें आवेदन:जैक की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, परीक्षा के लिए पारा शिक्षक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अधिकारिक वेबसाइट (JAC official website) पर ली जा रही है. शिक्षक 7 अक्टूबर तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. एप्लीकेशन फॉर्म का शुल्क 750 रूपए तय किया गया है. हालांकि, एससी, एसटी और दिव्यांग कोटे से आने वाले पारा शिक्षकों को बतौर शुल्क 500 रुपये ही देने होंगे. शुल्क देने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर है, जो ऑनलाईन निर्गत चालान के माध्यम से इंडियन बैंक की शाखा में जमा करना है.

ऐसे ली जाएगी परीक्षा:यह आकलन परीक्षा दो लेवल में ली जा रही है. पहला लेवल कक्षा 1 से 5 के लिए और दूसरा लेवल कक्षा 6 से 8 के लिए होगा. पहले लेवल की परीक्षा 200 अंकों और दूसरे लेवल की परीक्षा 250 अंकों के लिए होगी. पहले लेवल में 6 पेपर हैं. जिसमें 4 कंपलसरी और 2 वैकल्पिक होंगे. वहीं दूसरे लेवल की परिक्षा में 5 पेपर होंगे. जिसमें 4 कंपलसरी और एक वैकल्पिक होगा.

टेट परीक्षा में सफल शिक्षकों जितना होगा मानदेय:दरअसल, इससे पहले शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टेट में सफल पारा शिक्षकों के मानदेय में 50 फीसदी की बढ़ोतरी गई थी. जबकि जिन पारा शिक्षकों ने टेट पास नहीं किया है, उनकी मानदेय 40 फीसदी ही बढ़ाई गई थी. अब आकलन परीक्षा में सफल होने के बाद उनकी मानदेय में और 10 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी जाएगी.

आकलन परीक्षा पास करने के लिए मिलेंगे 4 अवसर: झारखंड में 60 हजार से भी ज्यादा पारा शिक्षक कार्यरत हैं. जिनमें लगभग 14 हजार ने ही टेट की परीक्षा पास की है. बाकी के पारा शिक्षक जिन्होंने टेट पास नहीं की है, उन्हें इस आकलन परीक्षा में शामिल होना है. शिक्षा विभाग की ओर से कहा गया है कि पारा शिक्षकों इस परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है. एक पारा शिक्षक को इस परीक्षा पास करने के लिए ज्यादा से ज्यादा चार अवसर दिए जाएंगे. आकलन परीक्षा में सफल नहीं हो पाने पर मानदेय में वृद्धि नहीं की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details