रांची:शहर के सबसे व्यस्ततम बाजार वेस्ट मार्केट रोड के अपर बाजार मार्केट में लालमुनि कॉम्प्लेक्स में रविवार देर रात भीषण आग लग गई. कॉम्प्लेक्स से आग की भीषण लपटें उठते देख वहां अफरा तफरी मच गई. सूचना मिलने के बाद कोतवाली इंसक्पेक्टर ब्रज कुमार पहुंचे. इस बीच अग्निशमन विभाग से 10 दमकल वाहन भी पहुंच गए. करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रात 2 बजे दमकल वाहन आग पर नियंत्रण पा सके.
रांची के लालमुनि कॉम्प्लेक्स में देर रात लगी भीषण आग, घंटों मची रही अफरा-तफरी - रांची का लालमुनि कॉम्प्लेक्स
रांची के मार्केट रोड स्थित अपर बाजार मार्केट में रविवार देर रात लालमुनि कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने चार घंटे की मशक्कत के बाद रात दो बजे आग पर काबू पाया. हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.
रांची के लालमुनी कॉम्प्लेक्स में देर रात लगी भीषण आग
ये भी पढ़ें-सड़क पर घायल गाय को देखते ही रुके BJP सांसद, डॉक्टर के आने तक करते रहे सेवा
नुकसान का आकलन नहीं हो सका
आग में कितना नुकसान हुआ है इसका फिलहाल आकलन नहीं हो पाया है. सोमवार को आग शांत होने के बाद नुकसान का आकलन किए जाने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि जिस तल पर आग लगी थी, उसमें डिस्पोजिबल आइटम्स का गोदाम था.
Last Updated : Nov 16, 2020, 10:13 AM IST