झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मंदिर में हुई चोरी की जांच करने पहुंची थी पुलिस, हाथ लग गया नकली शराब का जखीरा - रांची न्यूज

रांची के धुर्वा स्थित मंदरी मे चोरी की घटना हुई. इस घटना की जांच करने पहुंची पुलिस को चोरी के सामान बरामद नहीं हुआ. लेकिन नकली शराब की बड़ी खेप बरामद हुआ है. हालांकि इस कार्रवाई किसी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

fake liquor recovered in Ranchi
मंदिर में हुई चोरी की जांच करने पहुची थी पुलिस

By

Published : Dec 4, 2021, 1:01 PM IST

रांचीःधुर्वा स्थित मंदिर में शुक्रवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना की सूचना पर मिलते ही पुलिस जांच करने पहुंची. इस दौरान पुलिस को चोरी के सामान नहीं मिला. लेकिन नकली शराब की बड़ी खेप बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि धुर्वा डैम के समीप शराब तस्करों ने गोदाम बनाकर नकली शराब की तस्करी कर रहे थे.

यह भी पढ़ेंःMobile Phone Theft: चोरों ने 15 लाख के मोबाइल पर किया हाथ साफ, बांग्लादेश में बेचे जाते हैं फोन

क्या है पूरा मामला
धुर्वा डैम के समीप स्थित मंदिर में अज्ञात चोरों ने शुक्रवार की रात मंदिर से कई सामानों की चोरी कर ली. स्थानीय लोगों ने चोरी की सूचना नगड़ी पुलिस को दी थी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस शनिवार को जांच-पड़ताल करने मंदिर के पास पहुंची. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस को देखते ही कुछ लोग घर में भाग गया. घर के समीप कई ऑटो भी खड़ी है, जिससे शराब की बदबू आ रही है. इस सूचना पर पुलिस जांच के लिए पहुंची तो घर शराब तस्करों का गोदाम बना था, जिसमें लाखों के नकली शराब छुपा कर रखा गया था. पुलिस ने नकली शराब को जब्त कर लिया है.


जब्त किया गया शराब
पुलिस ने जब गोदाम का ताला खोला तो लगभग 80 पेटी नकली शराब मिला. महंगे शराब के रैपर और बोतल के साथ-साथ एक ऑटो रखा हुआ था. पुलिस ने बताया कि शराब तस्कर इस गोदाम का उपयोग नकली शराब बनाने के लिए करते थे. उन्होंने कहा कि ऑटो के माध्यम से नकली शराब की सप्लाई की जाती थी. उन्होंने बताया कि एक शराब लदे ऑटो को जब्त किया है. इसके साथ ही गोदाम मालिक की तलाश की जा रही है.


मंदिर में चोरी को लेकर आक्रोश
स्थानीय लोगों की मदद से नकली शराब की बरामदगी हुई है. लेकिन मंदिर से चोरी हुआ सामान नहीं मिलने से स्थानीय लोग नाराज हैं. पुलिस को देखकर स्थानीय लोगों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई. स्थानीय लोगों ने कहा कि इस इलाके में पुलिस कभी गश्त नहीं करती है. यही वजह है कि मंदिर में भी चोरी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details