रांची: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से आर्थिक संकट उत्पन्न हो गई है. लोगों को रोजी रोजगार चलाना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में सबसे ज्यादा प्रभावित रोज कमा कर खाने वाले लोग हो रहे हैं. जिसके कारण उन्हें खाने-पीने की काफी दिक्कतें भी उठानी पड़ रही है. इन दिक्कतों को देखते हुए पिठोरिया थाना प्रभारी विनोद राम और यूथ कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में पिठोरिया थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में लंगर लगाया.
लॉकडाउन के कारण मजदूरी करने वाले परिवार के सामने भुखमरी की नौबत उत्पन्न ना हो इस उद्देश्य से पिठोरिया सुदूरवर्ती इलाकों में जाकर लोगों के बीच भोजन पहुंचाने का काम कर रही है, क्योंकि शहरी क्षेत्रों में सामाजिक संगठन खुलकर काम कर रही है लेकिन सुदूरवर्ती इलाकों में शायद जरूरतमंदों तक भोजन नहीं पहुंच पाता है.