झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के जमीन कारोबार में जारी है खूनी खेल, नामकुम में एक और प्रॉपर्टी डीलर की हत्या - Shot dead

रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में एक जमीन कारोबारी की गोली मारकर  हत्या कर दी गई. घटना सोमवार देर शाम को राजा उलातू रिंग रोड पावर ग्रिड के पास की है, जहां राजेश नायक नाम के व्यक्ति को ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई.

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस

By

Published : Nov 5, 2019, 8:25 AM IST

Updated : Nov 5, 2019, 8:51 AM IST

रांची: नामकुम थाना क्षेत्र के राजा उलातू रिंग रोड पावर ग्रिड के पास एक जमीन कारोबारी राजेश नायक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना सोमवार देर रात की है, जब अज्ञात अपराधियों ने राजेश नायक को ताबड़तोड़ 5 गोलियां मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

मृतक राजेश नायक

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, राजेश अपने नामकुम के जोरार स्थित आवास से शाम करीब 4 बजे निकला और रिंग रोड के पास पहुंचा, जहां शाम करीब 6 बजे अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकले. वहीं, अपराधियों को देखने वाला कोई चश्मदीद भी अबतक सामने नहीं आया है. राजेश नायक चुटिया निवासी रांची यूनिवर्सिटी के रिटायर्डकर्मी अरुण नाग और भाजपा नेता रतन गोप हत्याकांड का मुख्य आरोपी भी था. इधर, घटना की सूचना मिलने ही मौके पर नामकुम थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जहां से पुलिस को गोलियों का 3 खोखा और शराब की बोतलें मिली. मौके पर ग्रामीण एसपी ऋषभ कुमार झा, मुख्यालय वन डीएसपी नीरज कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी जांच के लिए घटना स्थल पर पहुंचे थे. पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर मिले गोलियों का खोखा अलग-अलग पिस्टल के बताई जा रही है.

परिजन

गोलियों की आवाज सुन पहुंचे थे ग्रामीण

नायक को रिंग रोड के किनारे स्थित ढलान वाली जमीन पर गोली मारी गई थी. गोलियों की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने नजदीक जाकर देखा, तो राजेश का शव पड़ा था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर चली गई. घटनास्थल के कुछ ही दूर रिंग रोड पर नायक की कार खड़ी थी. जिसके दरवाजे भी खुले हुए थे, जबकि चाबी उसके पॉकेट में थी.

ये भी पढ़ें:- धनबाद: चार बेटियों का झारखंड अंडर 23 महिला क्रिकेट टीम में चयन, इलाके में खुशी का माहौल

घटनास्थल से महज100 मीटर की दूरी पर है विवादित जमीन

जिस जगह राजेश नायक को गोली मारी गई, उससे करीब 100 मीटर की दूरी पर राजेश की 4.52 एकड़ विवादित जमीन है. फिलहाल, हत्या के पीछे इसी जमीन का विवाद की केंद्र बिंदू माना जा रहा है. हालांकि, पुलिस इसकी जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि संबंधित जमीन लेने के बाद उसके मालिकों को राजेश ने पूरा पेमेंट नहीं किया था. बाद में उसी जमीन को दूसरे जमीन कारोबारी से डील करने में जुट गया था. उसी विवाद में वह अपराधियों के टार्गेट पर था. राजेश को हत्या के एक दिन पहले धमकी भरा कॉल भी आया था.

पत्नी ने इन लोगों पर जताया संदेह

राजेश नायक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसका टिंकू नाम के युवक के साथ विवाद था. इसके अलावा करीब 3 महीने पहले जेल से छूटने के बाद वह नामकुम चाय बगान निवासी परवीन कुमार के साथ जमीन का कारोबार कर रहा था. पत्नी ने दोनों पर हत्या का संदेह जाहिर किया है. पुलिस ने पत्नी का बयान ले लिया है, जिसके आधार पर अलग-अलग बिंदुओं की जांच भी शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: 4 नवंबर की10 बड़ी खबरें

इन घटनाओं से भी जुड़ा हो सकता है राजेश की मौत

पुलिस राजेश द्वारा किए गए 2 हत्याओं से भी तार जोड़कर देख रही है. उन दोनों मामलों में बदले की बिंदू पर पुलिस पता लगा रही है. बता दें कि 15 मार्च 2018 को चुटिया पावर हाउस चौक के पास रहने वाले रांची यूनिवर्सिटी के रिटायर्डकर्मी अरुण नाग की हत्या कर दी गई थी. उस हत्या में राजेश खुद शामिल था. इससे पहले 9 जुलाई 2014 को जोरार पेट्रोल पंप के पास राजेश ने भाजपा नेता रतन गोप की गोली मारकर हत्या की थी. इन दोनों लोगों की हत्या भी जमीन विवाद में हुई थी.

Last Updated : Nov 5, 2019, 8:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details