रांची: नामकुम थाना क्षेत्र के राजा उलातू रिंग रोड पावर ग्रिड के पास एक जमीन कारोबारी राजेश नायक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना सोमवार देर रात की है, जब अज्ञात अपराधियों ने राजेश नायक को ताबड़तोड़ 5 गोलियां मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, राजेश अपने नामकुम के जोरार स्थित आवास से शाम करीब 4 बजे निकला और रिंग रोड के पास पहुंचा, जहां शाम करीब 6 बजे अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकले. वहीं, अपराधियों को देखने वाला कोई चश्मदीद भी अबतक सामने नहीं आया है. राजेश नायक चुटिया निवासी रांची यूनिवर्सिटी के रिटायर्डकर्मी अरुण नाग और भाजपा नेता रतन गोप हत्याकांड का मुख्य आरोपी भी था. इधर, घटना की सूचना मिलने ही मौके पर नामकुम थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जहां से पुलिस को गोलियों का 3 खोखा और शराब की बोतलें मिली. मौके पर ग्रामीण एसपी ऋषभ कुमार झा, मुख्यालय वन डीएसपी नीरज कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी जांच के लिए घटना स्थल पर पहुंचे थे. पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर मिले गोलियों का खोखा अलग-अलग पिस्टल के बताई जा रही है.
गोलियों की आवाज सुन पहुंचे थे ग्रामीण
नायक को रिंग रोड के किनारे स्थित ढलान वाली जमीन पर गोली मारी गई थी. गोलियों की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने नजदीक जाकर देखा, तो राजेश का शव पड़ा था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर चली गई. घटनास्थल के कुछ ही दूर रिंग रोड पर नायक की कार खड़ी थी. जिसके दरवाजे भी खुले हुए थे, जबकि चाबी उसके पॉकेट में थी.
ये भी पढ़ें:- धनबाद: चार बेटियों का झारखंड अंडर 23 महिला क्रिकेट टीम में चयन, इलाके में खुशी का माहौल