रांची:शहर केनामकुम थाना क्षेत्र के चाय बगान में रहने वाले जमीन कारोबारी नीरज झा पिछले पांच दिनों से लापता है. आशंका जताई जा रही है कि नीरज का अपहरण कर लिया गया है. नीरज जमीन कारोबार से जुड़ा हुआ है. इस मामले में नीरज के पिता श्रेष्ठ नारायण झा ने अपने बेटे के गायब होने की लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई है, जिसके बाद से पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच में जुट गई है.
कई हिरासत में
पुलिस नीरज के साथ जमीन के कारोबार से जुड़े 6 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है. श्रेष्ठ नारायण झा के अनुसार वह अपने गांव बिहार गए हुए थे. 24 जनवरी की रात 9 बजे के बाद से उनका बेटा गायब है. बेटे का मोबाइल बंद बता रहा है. उन्होंने 27 जनवरी को रांची पहुंचकर अपने स्तर से नीरज के बारे में खोजबीन की, लेकिन नीरज का पता नहीं चल पाया. श्रेष्ठ नारायण के अनुसार नीरज की कार कालीनगर निवासी राजेश कुमार झा चलाता है, उसी ने फोन पर बताया था कि नीरज से संपर्क नहीं हो पा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 24 जनवरी को रात 9 बजे नीरज अपने दोस्तों के साथ कांके से रिंग रोड होते हुए नामकुम के सिरखाटोली पहुंचा था. वहां नीरज एक सफेद रंग की एक्सयूवी 500 में बैठ गया था. नीरज के बैठने के बाद एक्सयूवी खरसीदाग होते हुए तुपुदाना रिंग रोड की ओर चली गई.