झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: पांच दिनों से जमीन कारोबारी लापता, जांच में जुटी पुलिस - गोलीकांड में आया था नीरज झा का नाम

रांची में नामकुम थाना क्षेत्र के रहने वाले जमीन कारोबारी नीरज झा पिछले पांच दिनों से लापता है. उनके परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाना में मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद से पुलिस विभिन्न बिंदुओं की जांच में जुट गई है.

Land trader missing for five days in Ranchi
जमीन कारोबारी लापता

By

Published : Jan 30, 2021, 1:10 AM IST

रांची:शहर केनामकुम थाना क्षेत्र के चाय बगान में रहने वाले जमीन कारोबारी नीरज झा पिछले पांच दिनों से लापता है. आशंका जताई जा रही है कि नीरज का अपहरण कर लिया गया है. नीरज जमीन कारोबार से जुड़ा हुआ है. इस मामले में नीरज के पिता श्रेष्ठ नारायण झा ने अपने बेटे के गायब होने की लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई है, जिसके बाद से पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच में जुट गई है.



कई हिरासत में
पुलिस नीरज के साथ जमीन के कारोबार से जुड़े 6 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है. श्रेष्ठ नारायण झा के अनुसार वह अपने गांव बिहार गए हुए थे. 24 जनवरी की रात 9 बजे के बाद से उनका बेटा गायब है. बेटे का मोबाइल बंद बता रहा है. उन्होंने 27 जनवरी को रांची पहुंचकर अपने स्तर से नीरज के बारे में खोजबीन की, लेकिन नीरज का पता नहीं चल पाया. श्रेष्ठ नारायण के अनुसार नीरज की कार कालीनगर निवासी राजेश कुमार झा चलाता है, उसी ने फोन पर बताया था कि नीरज से संपर्क नहीं हो पा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 24 जनवरी को रात 9 बजे नीरज अपने दोस्तों के साथ कांके से रिंग रोड होते हुए नामकुम के सिरखाटोली पहुंचा था. वहां नीरज एक सफेद रंग की एक्सयूवी 500 में बैठ गया था. नीरज के बैठने के बाद एक्सयूवी खरसीदाग होते हुए तुपुदाना रिंग रोड की ओर चली गई.



गोलीकांड में आया था नीरज झा का नाम
19 दिसंबर 2020 को कालीनगर में हुए गोलीकांड में नीरज झा का नाम सामने आया था. 19 दिसंबर को आरओ वाटर प्लांट के पास बैठे जमीन कारोबारी मुकेश झा, प्रवीण कुमार औक रंजीत सिंह उर्फ बंगाली पर बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी, जिसमें मुकेश, प्रवीण और रंजीत के हथेली, जांघ और बांह में गोली लगी थी. मामले में जमीन विवाद और आपसी रंजिश सामने आई थी. गोलीकांड में नीरज झा का नाम भी आया था.

इसे भी पढे़ं:पलामू: कुख्यात माओवादी अभिजीत यादव की एक करोड़ की संपत्ति जब्त, ईडी की कार्रवाई


क्या कहती है पुलिस
मामले को लेकर रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि नीरज झा के संबंध में पता लगाया जा रहा है, मोबाइल लोकेशन सहित अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच चल रही है, सकुशल बरामदगी के लिए एक विशेष टीम लगाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details