रांची: जमीन घोटाले मामले में ईडी प्रेम प्रकाश से पूछताछ करेगी. प्रेम प्रकाश से ईडी के द्वारा रांची जेल में ही पूछताछ की जाएगी. इसके लिए ईडी को अदालत से इजाजत भी मिल गई है. ईडी प्रेम प्रकाश से रांची जेल में दो दिनों तक पूछताछ करेगी.
यह भी पढ़ें:Jharkhand Land Scam: ईडी की रिमांड पर विष्णु अग्रवाल, पांच दिनों तक होगी पूछताछ
तीन और चार अगस्त को होगी पूछताछ:रांची जमीन घोटाले में सत्ता के गलियारे में चर्चित प्रेम प्रकाश से ईडी दो दिन जेल में पूछताछ करेगी. ईडी के आवेदन पर विशेष पीएमएलए कोर्ट ने रांची जेल में प्रेम प्रकाश से दो दिन की पूछताछ की इजाजत दी है. गुरुवार और शुक्रवार को ईडी अधिकारी रांची जेल में प्रेम प्रकाश का बयान लेंगे.
पूर्व से अवैध खनन से जुड़े केस में रांची जेल में बंद प्रेम प्रकाश को ईडी ने रांची जमीन घोटाले में भी संलिप्त पाया है. प्रेम प्रकाश ने ही चेशायर होम रोड की जमीन विष्णु अग्रवाल को बेची थी. इसके लिए उनके कागजों पर पुनीत भार्गव का इस्तेमाल भर किया था. फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन की डील की पूरी जानकारी प्रेम प्रकाश और विष्णु अग्रवाल को थी. गुरुवार को एक तरफ जहां रिमांड पर विष्णु से पूछताछ होगी, वहीं दूसरी तरफ प्रेम प्रकाश का बयान भी दर्ज किया जाएगा.
पीपी, छवि रंजन और विष्णु अग्रवाल ने मिल कर किया जमीन घोटाला: झारखंड में जमीन घोटाले में गिरफ्तार रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन, सत्ता के पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश और विष्णु अग्रवाल एक दूसरे के मददगार रहे हैं. रांची के चेशायर होम रोड की जमीन से लेकर सेना की सिरमटोली स्थित जमीन को हथियाने में छवि रंजन की भूमिका मददगार की रही.
ईडी ने विष्णु अग्रवाल के खिलाफ दिए रिमांड पीटिशन में सनसनीखेज खुलासे किए हैं. ईडी ने कोर्ट को बताया है कि फेसटाइम, व्हाट्सएप कॉल पर भी दोनों के बीच लगातार बातचीत होती थी. दोनों ने सरकारी ड्राफ्ट ऑर्डर, गोपनीय दस्तावेज का आदान-प्रदान किया था. ईडी की जांच से जुड़े संदेश भी दोनों ने एक दूसरे से साझा किए थे. ईडी ने छवि के फाइव स्टार होटल में बुकिंग की सुविधा से जुड़े दस्तावेज भी बरामद किए हैं.