रांची: राजधानी रांची में जमीन घोटाला मामले में ईडी ने गुरुवार की देर रात सात लोगों को गिरफ्तार किया था. जिनकी पेशी शुक्रवार को रांची के जज कॉलोनी स्थित ईडी की विशेष अदालत के जज के आवासीय कार्यालय में हुई. गिरफ्तार लोगों में बरगाईं अंचल के सीआई भानू प्रताप शाही, रिम्स के रेडियोलॉजी विभाग के टेक्नीशियन अफसर अली, जमीन कारोबारी इम्तियाज खान, तालाह खान उर्फ सन्नी, मोहम्मद सद्दाम, फैयाज खान नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढे़ं-Army Land Scam in Jharkhand: जमीन घोटाला मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, अंचलकर्मी भानु प्रताप सहित 7 लोग गिरफ्तार
न्यायाधीश दिनेश कुमार के समक्ष हुई आरोपियों की पेशी: मामले की गंभीरता को देखते हुए अंबेडकर दिवस के दिन कोर्ट में छुट्टी रहने के बावजूद भी जज कॉलोनी में न्यायाधीश दिनेश कुमार के आवासीय कार्यालय में सातों आरोपियों को पेश किया गया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. सभी आरोपियों को खेलगांव स्थित होटवार जेल भेजा गया है.