झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधायक चमरा लिंडा को घर में घुसकर जान से मारने की धमकी, केस दर्ज - चमरा लिंडा को जमीन माफिया ने दी धमकी

विधायक चमरा लिंडा को घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. इसको लेकर विधायक ने थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

MLA Chamra Linda
विधायक चमरा लिंडा

By

Published : Jul 5, 2021, 10:36 PM IST

रांची: बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र के झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक चमरा लिंडा को जमीन माफिया ने घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी है. विधायक का आरोप है कि संबो गांव निवासी समीर मुंडा और टुडुल निवासी अनिल मुंडा उर्फ चरकु मुंडा ने घर में घुसकर उनके साथ गाली-गलौच की है और जान से मारने की धमकी भी दी है. इसको लेकर विधायक ने थाना में केस दर्ज कराया है और कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें:ये सिस्टम की दुर्दशा है...मरीज की जगह सरकारी एंबुलेंस से ढोया जा रहा सीमेंट

विधायक की तरफ से दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार वो तुंदुल डोरिया टोली में रहते हैं और वर्तमान में इस इलाके में जमीन माफिया का बोलबाला है. वो लोग काफी दबंग हैं, वो इस इलाके के सभी आदिवासी रैयत की जमीन को लूटने और मारपीट के आदी हो चुके हैं. इन लोगों का मन इतना बढ़ गया है कि क्षेत्र के धार्मिक और सांस्कृतिक जमीन को भी बेच रहे हैं.

विधायक ने खुद की जान को बताया खतरा

इस संबंध में नगड़ी अंचल में भी एक आवेदन दिया गया है. विधायक का कहना है कि दबंगों की नजर अब उनकी जमीन पर भी है. चाहरदीवारी की जमीन को भी खोदना शुरू कर दिया है. विधायक ने बताया कि तीन जुलाई को सुबह 11 बजे दो लोग उनके आवास पर पहुंचे और गाली गलौज की. इसके बाद जान से मारने की भी धमकी दी. विधायक ने अपनी जान को खतरा बताया है.

'विधायक ने झूठी प्राथमिकी दर्ज कराई'

आरोपी समीर मुंडा और अनिल मुंडा का कहना है कि विधायक चमरा लिंडा का आरोप बेबुनियाद है. हमलोगों की खानदानी जमीन को उन्होंने घेराबंदी कर रास्ता बंद कर दिया है. इसी संबंध में बात करने उनके आवास गए थे तो उन्होंने धौंस दिखाया और नगड़ी थाना में झूठी प्राथमिकी दर्ज कराई है. विधायक ने कहा कि गांव की भुइहरी और पहनाई जमीन को बांटकर हमको भी हिस्सा दो. विधायक के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए नगड़ी पुलिस समीर और अनिल से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details