झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बेखौफ जमीन माफियाः विधायक की जमीन पर कब्जा, पुलिस से मांगी मदद - ईडी और सीबीआई की खबरें

राजधानी रांची में जमीन माफिया ईडी और सीबीआई की जब्त जमीन पर भी कब्जा कर ले रहे हैं. ताजा मामला रांची के बरियातू थाना क्षेत्र का है. यहां आय से अधिक संपत्ति मामले में आरोपी पूर्व मंत्री और हुसैनाबाद विधायक कमलेश सिंह की जमीन पर ही माफिया ने कब्जा जमा लिया है. थाना में आवेदन के बाद पूरे मामले की जांच की जा रही है.

land mafia captured mla's land in ranchi
बेखौफ जमीन माफिया

By

Published : Nov 13, 2020, 12:01 AM IST

रांचीः राजधानी में जमीन माफिया अब सरकार जमीन पर भी गिद्ध की नजर टिकाए हुए है. माफिया अब ईडी और सीबीआई की जब्त की गई जमीन पर भी कब्जा कर ले रहे हैं. मामला रांची के बरियातू थाना क्षेत्र का है, यहां आय से अधिक संपत्ति मामले में आरोपी पूर्व मंत्री और वर्तमान में हुसैनाबाद विधायक कमलेश सिंह की जमीन पर ही माफिया ने कब्जा जमा लिया है.

थाना में दिया आवेदन
रांची के बरियातू थाना में दिए गए आवेदन में विधायक कमलेश सिंह ने लिखा है कि उनकी बेटी अंकिता सिंह के नाम से बरियातू थाना क्षेत्र के बोडि़या में जमीन है. जमीन की रजिस्ट्री साल 2008 में कराई गई है और रजिस्ट्री के बाद उसका दाखिल खारिज करवाकर बकायदा उसकी रसीद भी कटवा ली जा रही है. आय से अधिक संपत्ति मामले में आरोपी होने के बाद उस जमीन को ईडी और सीबीआई जब्त कर लिया था, फिलहाल पूरा मामला न्यायालय में लंबित है. कमलेश सिंह के अनुसार उस जमीन पर माफिया ने अवैध रूप से निर्माण करवा रहे हैं. कमलेश सिंह थाना प्रभारी से आग्रह किया है कि उस जमीन पर अवैध कब्जे को हटाया जाए क्योंकि मामला न्यायालय में लंबित है.

इसे भी पढ़ें- रांची में जमीन कब्जे को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी, एक युवक घायल


जांच के बाद कार्रवाई
मामले को लेकर बरियातू थाना प्रभारी सपन कुमार मेहता ने बताया कि कमलेश सिंह के पीए ने एक आवेदन बरियातू थाना में दिया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है और अगर जमीन पर किसी की ओर से अवैध कब्जा किया जा रहा है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. क्योंकि जमीन ईडी ने जब्त की थी, इसलिए इस मामले में ईडी को को भी जानकारी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details