झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भूमि विवाद समाधान दिवस कैंप का आयोजन, विवादित मामलों का हुआ निपटारा - रांची में भूमि विवाद समाधान दिवस कैंप का आयोजन

रांची में शनिवार को भूमि विवाद समाधान दिवस कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप में ग्रामीण भूमि संबंधी समस्याओं को लेकर आए.

भूमि विवाद समाधान दिवस कैंप का आयोजन
भूमि विवाद समाधान दिवस कैंप का आयोजन

By

Published : Sep 27, 2020, 4:47 PM IST

रांची:जिले के उपायुक्त के आदेश अनुसार नामकुम ब्लॉक में शनिवार को भूमि समाधान दिवस के रूप में कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप का नेतृत्व नामकुम थाना प्रभारी और नामकुम अंचल अधिकारी ने किया. कैंप के आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की भूमि का समाधान कराना था. अंचल अधिकारी ने बताया कैंप में ज्यादातर केस सीमांकन, म्यूटेशन और आदिवासी जमीनों को दलाल की ओर से बेचे जाने जैसी समस्याएं आयी.

देखें पूरी खबर

अंचल अधिकारी ने कराया निष्पादन

कैंप में दोनों पक्षों को आमने-सामने कराकर अंचल अधिकारी की ओर से भूमि संबंधी समस्याओं का निदान किया गया. साथ ही वो सम्स्याएं जो उनके बस की नहीं थी, उन्हें रांची के एसडीओ ऑफिस या न्यायालय में उन्हें सही जगह पर रास्ता दिखाने का काम अंचल अधिकारी की ओर से किया जा रहा है. कैंप में सुदूर ग्रामीण इलाकों से 110 मौजा के ग्रामीण अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर नामकुम ब्लॉक के समाधान केंद्र में पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें: अजब गजब: दुनिया में बने कई रिकॉर्ड, कलाई घुमा BIT का छात्र गिनीज बुक में दर्ज कराना चाहता है नाम

एक ही जमीन को कई लोगों ने बेचा

जानकारी अनुसार कैंप में नामकुम ब्लॉक में भूमि समाधान केंद्र में अंचल अधिकारी के सामने 20 आवेदन आए. जिसमें से 6 आवेदन का निष्पादन नामकुम ब्लॉक की ओर से किया गया और 16 आवेदन को एसडीओ कोर्ट रांची भेज दिया गया. अंचल अधिकारी शोभा रानी ने बताया कि ज्यादातर जमीन की वैसी समस्याएं आ रही हैं, जिसमें एक ही जमीन को कई लोगों ने बेच दिया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details