रांची:जिले के उपायुक्त के आदेश अनुसार नामकुम ब्लॉक में शनिवार को भूमि समाधान दिवस के रूप में कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप का नेतृत्व नामकुम थाना प्रभारी और नामकुम अंचल अधिकारी ने किया. कैंप के आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की भूमि का समाधान कराना था. अंचल अधिकारी ने बताया कैंप में ज्यादातर केस सीमांकन, म्यूटेशन और आदिवासी जमीनों को दलाल की ओर से बेचे जाने जैसी समस्याएं आयी.
अंचल अधिकारी ने कराया निष्पादन
कैंप में दोनों पक्षों को आमने-सामने कराकर अंचल अधिकारी की ओर से भूमि संबंधी समस्याओं का निदान किया गया. साथ ही वो सम्स्याएं जो उनके बस की नहीं थी, उन्हें रांची के एसडीओ ऑफिस या न्यायालय में उन्हें सही जगह पर रास्ता दिखाने का काम अंचल अधिकारी की ओर से किया जा रहा है. कैंप में सुदूर ग्रामीण इलाकों से 110 मौजा के ग्रामीण अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर नामकुम ब्लॉक के समाधान केंद्र में पहुंचे थे.