रांचीःउपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर जिले के सभी अंचलों में शनिवार को भूमि विवाद समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इसमें संबंधित अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी, अंचल निरीक्षक और राजस्व उपनिरीक्षक उपस्थित थे. भूमि विवाद समाधान दिवस में आए कई मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया. जबकि कई मामलों में अग्रतर कार्रवाई के लिए रखा गया. भूमि विवाद समाधान दिवस में ज्यादातर मामले जबरन दखल का प्रयास, जमीन मापी संबंधी विवाद, आपसी बंटवारा विवाद, दोहरी जमाबंदी से जुड़े थे.
मामलों का त्वरित करें निष्पादन
उपायुक्त ने भूमि विवाद समाधान दिवस में आने वाले मामलों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. उन्होंनें कहा कि वैसे मामले जिनका ऑन स्पाॅट निष्पादन संभव है, उसमें विलंब न करें. जिन मामलों में अग्रतर कार्रवाई की जानी है, उसे भी तत्परता से निष्पादित करें. भूमि विवाद समाधान दिवस के पहले कुल 367 मामलों का आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें 185 मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया. शेष मामलों पर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.