झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पकड़ा गया जमीन कारोबारी रिंकू खान का हत्यारा, 45 लाख रुपये के लेनदेन विवाद में हुआ मर्डर

जमीन कारोबारी रिंकू खान की हत्या की साजिश का खुलासा करते हुए पुलिस ने 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. 45 लाख रुपये के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के बाद रिंकू खान की हत्या की गई है.

rinku khan murder
रिंकू खान मर्डर केस

By

Published : Apr 20, 2022, 7:37 AM IST

Updated : Apr 20, 2022, 10:52 AM IST

रांची: जमीन कारोबारी रिंकू खान की हत्या की पूरी साजिश का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार वार्ड 17 नंबर की पार्षद शबाना खान के पति रिंकू खान की हत्या 45 लाख रुपए के जमीन के विवाद में मुर्शिद खान नामक शख्स ने करवायी. पुलिस ने इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता मुर्शिद खान ,शूटर बबलू, राइडर सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढे़ं: -रिंकू खान हत्याकांड का खुलासा, मुर्शीद की साजिश को राइडर ने दिया था अंजाम
पुलिस ने 5 अपराधियों को किया गिरफ्तार:पुलिस ने हत्या के इस वारदात को अंजाम देने वाले मुर्शिद समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में हिंदपीढ़ी सेकेंड स्ट्रीट के मुर्शीद अयूब, हिंदपीढ़ी इस्लामी मरकज गली के हैदर अली, डोरंडा युनूस चौक के मोहम्मद इरशाद, हिंदपीढ़ी मोजाहिद नगर के रेहान खान उर्फ सिपटा और हिंदपीढ़ी नाला रोड निवासी शूटर मो फिरदौस उर्फ बबलू राइडर शामिल है.

जमीन विवाद में रिंकू खान का मर्डर:पूरे मामले का खुलासा करते हुए रांची एसएसपी सुरेंद्र झा ने बताया कि बड़ा तालाब के पास 15 डिसमील की एक विवादित जमीन है. जिस पर एक फ्लोर बिल्डिंग का कंस्ट्रक्शन हो चुका था. इसके बाद जमीन पर काम रूक गया था. उस जमीन पर रिंकू ने 20 लाख रुपए इनवेस्ट किया था. उस जमीन पर काम करवाने से लेकर मुनाफा जोड़कर रिंकू मुर्शिद से 45 लाख रुपए मांग रहा था. जिसे मुर्शिद देने को तैयार नहीं था. इसी वजह से रिंकू और मुर्शिद के बीच काफी विवाद भी हो चुका था.

ये भी लेकर पढ़ें:- रिंकू खान हत्याकांड में जमीन कारोबारी मुर्शीद सहित पांच धराए, मुर्शीद के सिर पर था एक आईपीएस अधिकारी का हाथ

पैसे को लेकर हुई थी मारपीट:शनिवार की शाम दोनों के बीच पैसे को लेकर बाताबाती और गाली-गलौज तक हुआ था. जब रिंकू मुर्शीद के घर से निकला. उसी वक्त मुर्शीद के कहने पर पहले से तैयार शूटरों ने हसीब चौक के पास रिंकू की गोली मारकर हत्या कर दी. एसएसपी ने कहा कि मुख्य आरोपी मुर्शिद ने शूटरों को रिंकू की हत्या के लिए आठ लाख रुपए और महंगी मोबाइल देने की बात कही थी. एडवांस के तौर पर शूटरों को 20 हजार रुपए भी दिया था.

घर बुलाया ताकि किसी को शक नही हो:रिंकू खान की हत्या की साजिश रचने वाला मुर्शिद मूल रूप से पश्चिम बंगाल के आसनसोल का रहने वाला है. मुर्शीद ने जानबूझकर पूरी प्लानिंग के तहत रिंकू खान को अपने घर बुलाया था ताकि वह यह बहाना बना सके कि भला किसी को अपने घर बुलाकर वह क्यों मारेगा, इसी बात को बार-बार बोल कर पुलिस से मुर्शीद ने बचने की भरसक कोशिश की. लेकिन पुलिस के सामने आखिरकार वह टूट गया, आखिरकार पूरी सच्चाई पुलिस के सामने आ गई.

गोली लगने के बाद अस्पताल पहुंचा था मुर्शिद:रिंकू की हत्या पूरी प्लानिंग के साथ की गई थी. हत्या से पहले मुख्य साजिशकर्ता मुर्शिद, शूटर और उसके गिरोह के अन्य गुर्गे लोगों से यह कहते फिर रहे थे कि एक बड़ा विकेट गिरने वाला है. कई लोगों ने इसके बारे में शूटरों से पूछा भी था.लेकिन उन लोगों ने कुछ नहीं बताया. जब रिंकू की हत्या कर दी गई, तो मर्शीद और हैदर रिंकू को देखने के लिए अस्पताल भी गए और वहां ऐसा व्यवहार कर रहे थे कि जैसे उन्होंने कुछ किया ही नहीं हो. हालांकि शुरुआती जांच की आंच उस तक पहुंचने लगी तो वह अस्पताल से ही फरार हो गया. वह भागकर एयरपोर्ट इलाके के पोखरटोली में छुप गया. वहीं से पुलिस ने उसको लोकेशन ट्रैक करते हुए धर दबोचा. एयरपोर्ट से गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने मुर्शीद से कड़ाई से पूछताछ की जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.

शातिर अपराधी है मुर्शिद: दरअसल मुर्शिद एक शातिर अपराधी है जिसका नाम जाली नोट और नशा के कारोबार कई बार आ चुका है. इसे लेकर पुलिस ने कई बार मुर्शीद के घर छापेमारी भी की थी. जबकि पूर्व में वह जाली नोट के कारोबार की वजह से जेल जा चुका है. जेल से छूटने के बाद वह जमीन के कारोबार से जुड़ा और रिंकू के साथ मिलकर कारोबार कर रहा था. इसी दरम्यान विवाद बढ़ने के बाद रिंकू की हत्या की गई.

Last Updated : Apr 20, 2022, 10:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details