झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भूमि अधिग्रहित रैयतों ने जमीन वापस लेने का मामला सदन में उठा, विधायक प्रदीप यादव ने कहा- जमीन वापस पर सरकार करेगी विचार - विधायक प्रदीप यादव ने कहा जमीन वापस पर सरकार करेगी विचार

गोड्डा के पोड़ैयाहाट से विधायक प्रदीप यादव ने भूमि अधिग्रहण रैयतों को वापस का मामला उठा सदन में उठाया. उन्होंने कहा की जमीन वापसी पर सरकार विचार करेगी.

भूमि अधिग्रहण रैयतों को वापस का मामला उठा सदन में, विधायक प्रदीप यादव ने कहा जमीन वापस पर सरकार करेगी विचार
प्रदीप यादव

By

Published : Mar 6, 2020, 8:26 PM IST

रांचीः देवघर जिले के देवपुरी अंचल जियाडा की ओर से अधिग्रहित जमीन और गोड्डा जिले के निपनीयां मौजा में जिंदल की ओर से अधिग्रहित जमीन के मामले में लगातार रैयत जमीन वापसी की मांग कर रहे हैं.

देखें प्रदीप यादव ने क्या कहा

भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के धारा 101 में यह स्पष्ट है कि रैयती जमीन का अधिग्रहण जिस उद्देश्य से की जाती है. यदि 5 सालों तक जमीन का उपयोग उस उद्देश्य के लिए नहीं किया जाए दवा जमीन रैयत को वापस कर दिया जाना होता है.

और पढ़ें- महिला दिवस विशेष: बिमला देवी ने बदली गांव की तस्वीर, महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर

इस मामले को लेकर सदन में गोड्डा के पोड़ैयाहाट विधानसभा के विधायक प्रदीप यादव ने उठाया. साथ ही उन्होंने अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है प्रदीप यादव ने कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून 2013 की धारा 101 में स्पष्ट है कि 5 सालों तक अगर जिस उद्देश्य से जमीन को लिया गया है. वह उद्देश्य पूरा नहीं होता है तो वह जमीन रैयत को वापस दिया जाएगा, या फिर सरकार उसे लैंड बैंक बना सकती है. सदन में इस बात को उठाया गया है और सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया है कि पूर्ववर्ती सरकार ने लैंड बैंक बनाने की बात कही थी. उसका पर सरकार की तरफ से आश्वासन मिला है कि यह मामला सदन में उठाया जाएगा और सदन से पारित कर रैयतों को जमीन वापस दिया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details